पी. जी. कॉलेज छात्रावास झाबुआ में एबीवीपी पदाधिकारी कार्यकर्ता अनाधिकृत रूप से करते है निवास- एनएसयूआई


पी. जी. कॉलेज छात्रावास झाबुआ में एबीवीपी पदाधिकारी कार्यकर्ता अनाधिकृत रूप से करते है निवास,छात्रों आये दिन भोजन नही मिल पाता छात्रावास अधीक्षक दे रहे सरंक्षण, छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक पत्नी छात्रों की भविष्य से कर रहे खिलवाड़ दोनों शिक्षक पति,पत्नी की जांच कर छात्रावास अधीक्षक को तत्काल हटाया जाए:- एनएसयूआई
आज झाबुआ एनएसयूआई ने जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास झाबुआ में एबीवीपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अवैध रूप से छात्रावास में निवास करने और सरंक्षण दें रहे अधीक्षक की जांच कर अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन को सौपा ज्ञापन।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार ने बताया कि पी जी कॉलेज होस्टल में एबीवीपी के पदाधिकारी कार्यकर्ता अवैध रूप से निवास कर रहे है। वह लोग प्रवेशित छात्रों सहित वहां के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी आये दिन परेशान करते रहते है। अधीक्षक जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास भी एबीवीपी के लोगो की बातों को सुनकर वह कहे उनके अनुसार कार्य करता है। यह अवैध एबीवीपी के लोग रोज भोजन भी वहां करते है। जिससे ,जिन छात्रों का वहाँ प्रवेश है। उनको भोजन नही मिल पाता है। आये दिन कोई ना कोई प्रवेशित छात्र भोजन से वंसित रह जाते है। एबीवीपी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता वहां पर मदिरापान कर हुड़दंग करते है। छात्रों को डराते धमकाते है। अधीक्षक भी उनका साथ देते है। अभी हाल ही में वहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ इनको लेकर विवाद हुआ। तब अधीक्षक ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों , रसोयनो को डराने के लिए अपनी पत्नी को छात्रावास में बुलाकर उनको साली नालायक,बेवकूफ तुम्हारा खानदान ऐसा करके मारने की कोशिश की गई। अधीक्षक को छात्रावास संबंधित कोई ज्ञान नही है। अवैध एबीवीपी के लोगो का समर्थन करने से वो कर्मचारियों सहित छात्रों को धमकाते है। साथ ही छात्रावास का गेंहू – चावल मिलकर बेच देते है। छात्रावास में 10 से 15 लोग अभी अनाधिकृत रूप से निवासरत है। जिनके नाम सहित सूची सलंग्न है। छात्रावास अधीक्षक की पत्नी छात्रावास में रसायनों को डराने आ रही है। वह भी एक शिक्षक है। उनको बच्चों को पढ़ाना चाहिए। परन्तु वह बच्चों को पढ़ाने के बजाए,छात्रावास में घूम रहे है। दोनों पति,पत्नी स्कूल और छात्रावास के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन पर जांच कर छात्रावास अधीक्षक और उनकी शिक्षक पत्नी पर कार्यवाही करते हुए,अधीक्षक को तत्काल हटाया जावे। और छात्रावास में अवैध रूप से निवासरत लोगो पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें छात्रावास से बाहर किया जावे।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मांग करता है। कि छात्रावास में अवैध रूप से निवासरत एबीवीपी के पदाधिकारियों तथा छात्रावास अधीक्षक को तत्काल हटाया जावे। मांग पूरी नही होने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। जिसमें एनएसयूआई के सोशल मीडिया अध्यक्ष कैलाश भूरिया,महेश डामोर,डूंगरसिंह वास्केल, मुकेश मालीवाड़,कांतिलाल भूरिया,राहुल वाखला, दिलीप पचाहा,व अन्य एनएसयूआई के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।