राणापुर :- संस्था श्री राज राजेंद्र पब्लिक में जयंत कृपा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल के विद्यार्थी व् स्टाफ ने सहयोग राशि एकत्रित कर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ के दिव्यांग बच्चों को वाटर कूलर भेट किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री मनीष पंवार (बीरसी राणापुर) विशेष अथिति चंद्रसेन कटारिया ,मनोहरलाल नाहर, रजनीश नाहर, मनीष जैन,विनय कटारिया एवम् पालक गण उपस्थित हुए।मुख्य अथिति मनीष पंवार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना व् जरूरत मंदो के प्रति सहयोग की भावना पैदा की जानी चाहिए ।चंद्रसेन कटारिया द्वारा 2100/-की नगद राशि प्राचार्य सजीव एम्.एस ने बच्चों को कहा की हमेसा जरुरत मंदो को मदद आगे रह कर करना चाहिए एवम् इन कार्यक्रमों के माध्यम से जरुरत मंदो की मदद विद्यालय परिवार द्वारा हमेशा की जायेगी । कार्यक्रम का संचालन कु.शिल्पा कटारिया द्वारा किया गया ।आभार प्रदीप चौहान ने व्यक्त किया |
]]>SMS News (भीली भाषा)
मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...
सम्बंधित खबरें
Check Also
Close
- शीतला सप्तमी पर विशेष तौर पर महिलाओं ने तैयारिया27 March 2019