झाबुआ

काफी वर्षों बाद जिले को मिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ में सहायक संचालक….

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की 

झाबुआ।संजय जैन। कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने कल सोमवार प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली ।

सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल की विभागवार विस्तृत समीक्षा की….

कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल की विभागवार विस्तृत समीक्षा की ।  उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए  कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं होनी चाहिए। जिन विभागो की शिकायतें नॉन अटेंडेंट है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की माह दिसंबर की ग्रेडिंग पर विभागवार समीक्षा की गई। जिन विभागो द्वारा A ग्रेडिंग प्राप्त हुई है उनकी प्रशंसा की गई एवं जिन विभागो की खराब ग्रेडिंग हैं उन्हें A ग्रेड में आने के प्रयास करने को कहा।

लंबित प्रकरणों की समीक्षा की…

समयावधि पत्रों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। राजस्व महा अभियान की विकासखंडवार समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत B1 वाचन, नक्शा तरमीम, समग्र ई केवाइसी शामिल हैं। मेघनगर, पेटलावद और राणापुर को नक्शा तरमीम में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। राजस्व महा अभियान अंतर्गत समय सीमा वाले प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली अंतर्गत प्रगति लाने को कहा गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कुपोषित बच्चों को एमआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। राशन वितरण की माह नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी की समीक्षा कर पत्र व्यक्तियों को समय पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए। सभी जनपद सीईओ को जल संरक्षण/जल संवर्धन/पूर्ण कार्यों की समीक्षा कर कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की एवं पुराने कार्यों को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह थे उपस्थित….

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा एवं सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

फ़ोटो 01

00000000

काफी वर्षों बाद जिले को मिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ में सहायक संचालक….

झाबुआ।संजय जैन।  जनसम्पर्क विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेशानुसार राज्य शासन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2019 के माध्यम से सहायक संचालक, जनसम्पर्क के पद पर जिनेन्द्रीय सगोरिया की पदस्थापना जिला जनसम्पर्क कार्यालय झाबुआ में की गई है। जिनेन्द्रीय सगोरिया ने जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ में कल सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। 

देखे पत्रकारों की ऑफिसियल सूची…

जिले को कई वर्षी बाद प्रभारी पीआरओ से कल निजात मिली है। अब देखना यह है कि नवीन पीआरओ को जिस उद्देश्य से जिले में नियुक्त किया गया है वे उस पर खरी उतर पाती है या नही। उन्हें सबसे पहले पत्रकारों की सूची और पीआरओ ग्रुप का अवलोकन करना चाहिए जिससे वे अपने इस पद की गरिमा को बनाये रह सकती है। जानकारी नुसार अधिकृत तौर से जिले  में करीब 45 से अधिकृत पत्रकार है, लेकिन पीआरओ ग्रुप में इसकी संख्या 5 गुना से अधिक है सर्वप्रथम उन्हें सूची नुसार ग्रुप को दुरुस्त करने की आवश्यकता है ऐसा हमारा मानना है,फिर उनकी कार्यशैली जो उन्हें उचित लगे 

फ़ोटो 02 नवागत पीआरओ -जिनेन्द्रीय सगोरिया

00000000

जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन को HSRP लगवाने हेतु दी समझाइश

झाबुआ।संजय जैन। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी वाहनों पर एचएसआरपी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में कल जिला परिवहन अधिकारी ने होम गार्ड कार्यालय के सामने वाहनों की चेकिंग की । अधिकांश लोगों में एचएसआरपी लगवाने को लेकर जागरूकता न होने से चालानी कार्यवाही नही की गई, वही एचएसआरपी लगाने के लिए लोगो को बताया गया कि वो संबंधित डीलर या फिर स्वयं siam.in पर जाकर bookmyhsrp से अपनी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक कर सकते है। बता दे कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट होती है ,जो एल्युमिनियम निर्मित होती है। 

वाहन के दुरुपयोग होने की संभावना काफी कम होगी…

 प्लेट में सुरक्षा के लिए एक लेज़र कोड रहता है , इस प्लेट में वाहन की पूरी जानकारी रहती है , साथ ही इसे आसानी से कॉपी नही किया जा सकता। जिससे वाहन के दुरुपयोग होने की संभावना काफी कम हो जाती है। जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने बताया कि एचएसआरपी को लेकर अभी भी लोगो में जागरूकता का अभाव है ,इसलिए आज केवल उनको समझाइश दी गई है। आगामी दिनों में प्लेट नही लगाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। 

फ़ोटो 03

000000000

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक/ ट्विटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट ना करने की अपील की….

झाबुआ ।संजय जैन। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले वासियों से अपील की है। Social Media Monitoring के दौरान यह देखने में आया है कि कुछ लोगों के द्वारा भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर प्रसारित किये जाते है जो कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले होते है। इनसे बचना चाहिये। अतः उन्होंने समस्त नागरिको से अपील की है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक/ ट्विटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना करे।

कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी…

 किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें, अफवाहो को प्रसारित ना किया जावे एवं ना ही उस पर ध्यान देवें। व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन से भी अपेक्षा की गई है कि वे अपने ग्रुप में किसी भी तरह की अफवाहे प्रसारित ना होने दें। कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग करें। सोशल मिडीया की सभी गतिविधियो पर झाबुआ पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक एवं भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग करे .. .

  पोस्ट के संज्ञान में आने पर शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट ना करे। फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्वीटर आदि पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे तो झाबुआ पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर 7049140525, 7049140517 पर सूचना देवें। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे।

फ़ोटो03

000000००

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!