राजनीतिक (मुकेश परमार )
अलीराजपुर बड़ी खबर -जोबट की पूर्व विधायिका व कांग्रेस की दबंग नेत्री स्वर्गीय कलावती भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया थाम सकते हैं भाजपा का दामन, वर्तमान अलीराजपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक भूरिया लगातार कर रहे थे जोबट विधानसभा से कांग्रेस की ओर से टिकट की मांग, सूत्रों के अनुसार कोंग्रेस से नाराजगी के चलते वर्तमान में दिल्ली भाजपा के हाई कमान नेताओं के साथ मौजूद है दीपक भूरिया, कभी भी हो सकते है भाजपा में शामिल! बड़ी सवाल है पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस वरिष्ठ नेता, विधायक कांतिलाल भूरिया के परिवार मे बीजेपी बड़ी सेंद मारी सकती है…?