झाबुआ

बैंक आफ बड़ोदा के कियोस्क संचालको की मनमानी ग्रामीण इलाकों की जगह नगर मे कर रहे संचालन

झाबुआ/मेघनगर (नीलेश भानपुरिया) झाबुआ जिले के मेघनगर में बैंक आफ बड़ोदा के कियोस्क संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है वही ग्रामीण इलाकों की कियोस्क आई डी लेकर इनका संचालन मेघनगर निकाय में किया जा रहा है जबकि नियमानुसार इन लोगो को ग्रामीण इलाकों में ही कियोस्क का संचालन करना है मगर यह मनमानी करते हुवे नगर में ही कियोस्क का संचालन कर रहे है जिसकी वजह से ग्रामीणों को 10 से 15 किलोमीटर दूर मेघनगर में आना पड़ता है जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनका समय भी बर्बाद होता है मगर ऑफ बड़ौदा के मैनेजर साहब अपने आप को पाक साफ बताते हुवे कह रहे है कि हमे आज तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई , जिसको लेकर आज किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कलसिंग मचार ने बैंक आफ बड़ोदा के प्रबंधन के नाम एक लिखित शिकायत की व इन कियोस्क संचालको को उनके एरिये में कियोस्क संचालन करवाने की बात कही साथ ही कियोस्क संचालको के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कही अगर ऐसा नही होता है तो इसके विरुद्ध आगे तक शिकायत करने की बात किसान संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष ने कही

इनका कहना है

जब इस बारे में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से बात करी तो उनका कहना था कि पूर्व में कियोस्क संचालको को नोटिस दिया गया था अब पुनः शिकायत प्राप्त हुई है तो उचित कार्यवाही की जावेगी

कपिल शर्मा , बैंक आफ बड़ोदा असिस्टेंट मैनेजर मेघनगर

 

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!