झाबुआ

जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती

झाबुआ – जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के वीर क्रांतिकारी और बलिदान शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर माल्यार्पण कर मनाई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश रांका जी ने आजाद जी के संपूर्ण जीवन काल को विस्तार से बताया और उनके बलिदान को याद किया।

कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और NSUI के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय शाह, जितेंद्र शाह, वसीम सैयद, बबलू कटारा, लौकेन्द्र बिलवाल,राजा कुरैशी, पुनीत भानपुरिया, गुफरान कुरैशी, पप्पू हटीला, किलु भूरिया और अन्य समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश रांका जी ने अपने संबोधन में चंद्रशेखर आजाद के जीवन और उनके संघर्ष को याद किया और कहा कि आजाद जी का बलिदान देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही देश की आजादी और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने आजाद जी के जीवन और उनके संघर्ष को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
समस्त कार्यक्रम की सूचना युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल द्वारा दी गई।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!