झाबुआ

कॉलेज जा रही युवती से छेड़छाड़ करने वाले यासीन शाह की हुई धुलाई

@नीलेश भानपूरिया

मेघनगर पुलिस ने नए कानून के तहत धारा 74,78(1)351(2),87,354 डी में किया मामला पंजीबद्ध

मेघनगर-झाबुआ जिले में सभ्य समाज में आये दिन साजिश वश लव जिहाद धर्मपरिवर्तन व छेड़छाड़ के मामले खबरों की हैडलाइन बनते है जिससे कई शिक्षा अध्ययन कर रही नवयुवतियों का जीवन राह भटकने की वजह से बर्बाद हो जाता है.एक ऐसा ही मामला झाबुआ जिले के मेघनगर में गुरुवार को देखने को मिला.मेघनगर पुलिस की लिखी एफ आई आर के अनुसार लड़की झाबुआ के शासकीय कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्र है वह प्रतिदिन के अनुसार गुरुवार को सुबह 10 बजे मेघनगर बस स्टेशन से झाबुआ कॉलेज में पढ़ने जा रही थी तभी आरोपी यासीन पिता यूसुफ शाह निवासी शेरानीपूरा निवासी मेघनगर द्वारा तहसील कार्यालय के समीप लड़की को जबरदस्ती बस में से उतार कर अपहरण कर एक निजी वाहन पर बिठाकर झाबुआ ले गया वहां अन्य अन्य ठिकानों पर लड़की को ले जाकर की धमकियां एवं जान से मारने की धमकी देर देता रहा मौकापाते ही लड़की ने अपने परिवारजनों को सूचना दी तभी झाबुआ के भंडारी पेट्रोल पंप के समीप लड़के को रंगो हाथों पड़कर लड़के की जमकर धुलाई कर दी वहा से मेघनगर बस स्टैंड पर पर आरोपी की फिर से पीड़ित लड़की व अन्य साथियों ने जमकर पंचायती की गई जिसके बाद आरोपी को मेघनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया इसके बाद पीड़ित लड़की का बयान पर मेघनगर पुलिस में आरोपी यासीन पिता यूसुफ शाह निवासी शेरानीपुरा चौराहा निवासी मेघनगर के खिलाफ धारा 74,78(1)351(2),87 ,354 डी जिसमे अपहरण करना जान से मारने की धमकी देना बुरी नियत से देखना व मारपीट कर छेड़छाड़ करने की सख्त कारवाई कर आरोपी को झाबुआ न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदू संगठनों में घटना को लेकर रोष व्याप्त

पूरे मामले को लेकर एक-एक कर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन मेघनगर थाने के बाहर जमा हो गए व जय श्री राम के नारे लगाए हिन्दू सगठनों का कहना है कि आरोपी का जुलूस नगर में निकालकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। हिन्दू सगठनों का कहना है कि सनातनी धर्म के खिलाफ ऐसे विधर्मी आंख उठाकर देखेंगे तो उनकी आंखें निकाल ली जाएगी ऐसा प्रयत्न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आरोपी व ऐसा करने वालो व उनका साथ देने वालो के खिलाफ़ हम शक्ति से निपटेंगे।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!