लापरवाही-नलों में टोटी नहीं होने से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी……जल बचाने और संरक्षण के प्रति नगरपालिका का रवैया उदासीन-टोंटियां लगाने नजर नहीं आ रही गंभीरता…..
@मुकेश परमार (भीलीभाषा )
झाबुआ।। नगरपालिका प्रशासन नलों में टोंटियां लगाने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है नपा के सार्वजनिक नलों से भी टोटियां गायब हो चुकी हैं। के 18 वार्डो में अधिकांश सार्वजनिक नलों में टोटियां नहीं होने से प्रतिदिन पानी की बर्बादी हो रही है। नालों में टोटियां लगवाने को लेकर सालों से नपा की तरफ से किसी प्रकार का सर्वे नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है।
कोई ठोस कदम नहीं …………..
शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि अभी डेम भरा हुआ है,लेकिन जैसे-जैसे गर्मी आती है, डेम का जलस्तर कम हो जाता है और गर्मी में लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। यदि नगरपालिका अभी से पानी बचाने का प्रयास करे तो गर्मी में लोगों को पानी की समस्या नहीं आयेगी। लोगों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा व्यर्थ बहते पानी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
सार्वजनिक नलों में टोटियां नहीं,बहता है पानी
शहर में करीब 45 से 60 मिनट पानी की सप्लाई होती है। इस दौरान सार्वजनिक नलों में टोटी नहीं होने से पानी बहता है। गली-मोहल्ले में नलों से पानी बहकर नालियों में एकत्रित होता है। जहां नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छरों का लार्वा पनपते हैं। जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता है। सालों से इसी तरह सार्वजनिक नलों और घरेलू कनेक्शनों से पानी बहता है। लेकिन नगरपालिका द्वारा किसी प्रकार का सर्वे भी नहीं किया जाता हैए जिससे कि सार्वजनिक नलों और घरेलू नल कनेक्शनों में टोंटी लगाने के प्रति नागरिकों को पाबंद किया जा सके।
नहीं लगी हैं टोटियां ……
नल में टोटियां नहीं लगी हैं। पानी व्यर्थ बह रहा है। इसके लिए सतत मुहीम भी हमारे द्वारा चलाई जाएँगी। नगर पालिका कार्रवाई करेगी,जुर्माना भी वसूला जाएगा।
……संजय पाटीदार- सीएमओ नगर पालिका,झाबुआ