झाबुआ
सहायक आयुक्त, नें शासकीय हाईस्कुल सजेली एवं जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास सजेली का निरीक्षण किया गया।

@मुकेश परमार (भीलीभाषा)

झाबुआ – हाईस्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम एवं शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति अत्यन्त कमजोर पाई गई। शिक्षक डायरी नियमित रूप से पूर्ण की जाना नहीं पाया गया एवं छात्र-छात्राओं का मासिक टेस्ट भी नहीं लिया जा रहा हैं। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित पाये। छात्रावास में दर्ज 33 छात्रों के विरूद्ध केवल 07 छात्र उपस्थित पाये गये। छात्रावास में एक भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया, बर्तन धोने के स्थान पर काफी गंदगी पाई गई, छात्रावास के एक कमरे में कबाड भरा पाया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा छात्रों को कम मात्रा में नाश्ता दिया जा रहा हैं । उक्त अव्यवस्था एवं अनियमितताओं हेतु संबंधित प्राचार्य श्री सुखदेवसिंह नायक एवं अधीक्षक श्री लालजी देवल को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी किया गया