झाबुआ

जय बाबा देव युवा संगठन द्वारा अनोखा कार्य किया, कावड़ यात्रा पश्चात भंडारी चौराहे पर साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

श्रावण मास के पावन अवसर पर झाबुआ जिले में कई संगठनों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई, सेकड़ो कावड़ यात्री जयघोष के साथ बोल बम के नारों के साथ जिलेभर में निकले, कही पर तिलक लगाकर तो कही माला पहनाकर, कही फल फ्रूट बाटे, इसी तारतम्य में जय बाबा देव, युवा संगठन झाबुआ के कार्यकर्ता द्वारा कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया साथ ही जय बाबा देव युवा संगठन द्वारा कावड़ यात्रियों को फूल फ्रूट देने के पश्चात भंडारी चौराहे पर साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।

इस अनुकरणीय पहल को सभी ने सराहा, जय बाबा देव संगठन ने संदेश भी दिया है सभी  धार्मिक कार्यों में समाज के लिए आगे भी अग्रेषित रहेंगे।

 

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!