झाबुआ

खबरो का असर….

जिला चिकित्सालय में कलेक्टर ने शनिवार को किया औचक निरीक्षण….

व्यवस्थाये दुरुस्त की जाए और सुरक्षा कर्मियों की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित की जाए – कलेक्टर ……

झाबुआ।ब्यूरो चीफ-संजय जैन। इसी समाचार पत्र ने 17 अगस्त शनिवार और 20 अगस्त मंगलवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण और अव्यवथा के बारे खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। जिसके चलते  जिला चिकित्सालय में शनिवार शाम कलेक्टर नेहा मीना,अन्य अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चिकित्सालय में चिकित्सकों ,पैरा मेडिकल स्टाफ, मरीजो की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सीसीटीवी कैमरों प्रवेश नियंत्रण प्रणालियों, सुरक्षा कर्मियों की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। चिकित्सालय के ब्लाईंड स्पॉट एवं रात्रि में लेडी डॉक्टर एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ की गतिविधि वाले स्थानो को चिन्हित कर वहाँ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाये। चिकित्सालय के आस-पास स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए सीएमओ को निर्देश दिये गये।जिला चिकित्सालय में ट्रॉमा वार्ड के बनाये जाने के हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया। साथ ही चिकित्सालय में छत से गिरते पानी को देखकर उसे तुरन्त मरम्मत कराये जाने एवं फर्श पर मेटिंग की व्यवस्था की जाने के निर्देश दिये, साथ ही बाहरी छज्जों की मरम्मत के लिए कांक्रिट एवं कॉरुगेटेड शीट्स (नालीदार चादरों) के माध्यम से किये जाने हेतु प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। रोगी कल्याण समिति की बैठक जल्दी करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि काल में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक्स्ट्रा गार्ड की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया।

**** बॉक्स खबर ****

खबरो का असर…..

गौरतलब है कि इसी समाचार पत्र ने लगातार 17 अगस्त शनिवार को * जिले का शायद पहला कलेक्टर ऐसा होगा जो अपने कार्यकाल के दौरान एक बार भी गयी नही होगी * जिला अस्पताल और 20 अगस्त मंगलवार को * जब जिला अस्पताल के प्रबंधन की ही सेहत खराब है तो अस्पताल की सेहत कैसे ठीक रहेगी….? * नामक शीर्षक से खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। परिणाम स्वरूप शनिवार की शाम कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और पायी गयी अनियमितता को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। अब देखना यह है उनके तमाम निर्देश का अक्षरशः पालन हो पाता है या नही…?

**** बॉक्स खबर****

पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने रात्रि गश्त को बढ़ाये जाने, चिकित्सालय में एण्ट्री रजिस्टर मेन्टेन करने निर्दशित किया……

 साथ ही कलेक्टर ने प्रसूति वार्ड में महिलाओं से चर्चा की और बच्चों के विकास एवं पोषण को ध्यान रखते हुए, स्वयं भी पोषण से वांछित ना रहने और अपने और बच्चे दोनो का ख्याल रूखने हेतु समझाया।पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने रात्रि गश्त को बढ़ाये जाने, चिकित्सालय में एण्ट्री रजिस्टर मेन्टेन करने, महिला चिकित्सकों एवं स्टाफ के आने जाने के मार्गो पर गश्त करने, सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद करने एवं निगरानी सिस्टम को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया।

यह थे उपस्थित….

 इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी. एल. कुर्वे, सी एम एच ओ बी एस बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

फ़ोटो 01-17 अगस्त शनिवार को प्रकाशित खबर

फ़ोटो 02- 20 अगस्त मंगलवार को प्रकाशित खबर

फ़ोटो 03,04,05

0000000000000

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!