क्यूआर कोड की व्यवस्था-परीक्षा में मुन्ना भाई नही हो सकेंगे शामिल


नहीं मिलेगी अतिरिक्त कॉपी,प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड की व्यवस्था-परीक्षा में मुन्ना भाई नही हो सकेंगे शामिल …………..
जिले के 53 केंद्रों पर 20 हजार 588 परीक्षार्थी होंगे शामिल-बोर्ड परीक्षाओं में 3 दिन शेष, प्रशासन का पेपर लीक होने से रोकने पर फोकस…………………..
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं इस बार करीब एक माह पहले हो रही हैं। इन परीक्षाओं में 20 हजार 588 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हमेशा मार्च में शुरू होने वाली परीक्षाएं इस बार 5 फरवरी के साथ ही शुरू हो रही हैं। अब से मात्र 3 दिन परीक्षा शुरू होने को बचे हैं। जहां परीक्षार्थी इन दिनों अपनी तैयारी में व्यस्त हैं,वहीं बोर्ड और जिला प्रशासन इस इंतजाम में जुट गया है कि कहीं से भी किसी भी तरह बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं का सामना न करना पडे।,इसलिए व्यापक इंतजाम किए हैं। दसवीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं।

जिले के 53 केंद्रों पर 20 हजार 588 परीक्षार्थी होंगे शामिल………………..
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षा में जिले के कक्षा 10वीं के 12 हजार 322 और कक्षा 12वीं के 8 हजार 236 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। ये परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षाओं को व्यवस्थित और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा है। हर बार की तरह बोर्ड परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों के साथ ही फर्नीचर की व्यवस्था कराना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ था। खासकर निजी स्कूलों के परीक्षार्थियों का केंद्र जहां है,वहां से उनके विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर मंगवाने की भी तैयारी की है।

कार्यपालक अधिकारी की मौजूदगी में निकलेंगे पेपर……………….
बोर्ड इस बार पेपर लीक होने की पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए उनकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सतर्क है। बोर्ड के निर्देश पर जिला प्रशासन ने थानों और पुलिस चौकियों में रखे प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में हर जगह कार्यपालक अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्हीं की मौजूदगी में सुबह पेपर थाने से निकलकर परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंच जाएंगे।
नहीं मिलेगी परीक्षार्थियों को अतिरिक्त कॉपी …………………..
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा में अब परीक्षार्थियों को अतिरिक्त कॉपी नहीं मिलेगी। इसलिए छात्र-छात्राओं को प्रश्नों सारगर्भित उत्तर लिखने होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले भर में 53 केंद्र बनाए हैं। कक्षा 10 वीं के 12 हजार 322 और कक्षा 12वीं के 8 हजार 236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 20 हजार 588 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी। इसे लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षा में मुन्ना भाई न शामिल हों,इसलिए इस बार प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। क्यूआर कोड के जरिए परीक्षा केंद्र में ही परीक्षार्थी की पहचान की जा सकेगी।

केंद्राध्यक्ष के कक्ष में नहीं,परीक्षा कक्ष में खुलेंगे पेपर………………
यह भी इस बार एहतियात बरता गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के पेपर परीक्षा के पहले केंद्राध्यक्ष के कक्ष में नहीं खुलेँगे,बल्कि सीलबंद पैकेट सीधे परीक्षा कक्ष में ही पहुंच जाएंगे। हर पैकेट में 20,40,60 या 80 के मान से पेपर होंगे। परीक्षा कक्ष में ही पैकेट खोलकर पेपर सीधे परीक्षार्थियों के हाथ में सौंपा जाएगा,जिससे परीक्षा के पहले उसके बाहर आने या लीक होने की आशंका भी न रहे।
मिलेगी बोर्ड परीक्षा में 32 पेज की कॉपी ……
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस तरह से नियमों में किए गए बदलाव के मुताबिक अब की केंद्राध्यक्षों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं मिली। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे। इसकी मोबाइल एप के माध्यम से ट्रेकिंग भी की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बामनिया के मुताबिक अतिरिक्त कॉपी का प्रावधान पिछले वर्ष भी रहा है। बोर्ड परीक्षा में 32 पेज की कॉपी मिलेगी। पहले मुख्य कॉपी 24 पेज की होती थी। इसके अला चार-चार पेज की दो अतिरिक्त कॉपी मिलती थी,अब यह व्यवस्था नहीं रह गई है।
कर ली गई है परीक्षाओं की पूरी तैयारी ……………………………
जिले में बोर्ड परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली गई है। निरीक्षण का एक बार तैयारी का जायजा लिया गया है। कमियों को भी दूर करने का निर्देश है। इस बार पेपर किसी भी तरह लीक न हो इस पर खास फोकस है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे,इसके लिए आवश्यक इंतजाम कराए हैं।
…….आरएस बामनिया-डीईओ, झाबुआ।

फोटो०१-:आरएस बामनिया- डीईओ, झाबुआ।
फोटो०२/०३/०४
००००००००००००००००००००००००