झाबुआ

गरिमामय मातृ-पितृ दिवस मनाया गया….

बच्चों ने माता-पिता का पूजन कर उतारी आरती,सात परिक्रमा कर लिया आशीर्वाद

एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम मे विशाल भंडारे सहित उमड़ा बड़ा जनसैलाब

झबूआ। संजय जैन। राणापुर विकासखंड के ग्राम रुपाखेड़ा राम मंदिर स्थित प्रांगण  में युवा सेवा संघ द्वारा गरिमामय मातृ- पितृ पूजन दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। संत श्रीआसाराम जी बापू के कृपा पात्र शिष्य रामा भाई के पावन सानिध्य में बच्चों ने अपने माता पिता का पूजन कर आरती उतारी और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

माता-पिता एवं गुरुदेव में तो सचमुच भगवान बसे हुए है….

इस अवसर पर एक दिवसीय सत्संग में श्री रामा महाराज ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देव कहा गया है। मातृदेवो भवः, पितृदेवो भवः। आचार्यदेवो भवः। माता-पिता ने हमारे पालन-पोषण में कितना कष्ट उठाया है साथ ही  हमारे आचार्यों ने हमें सही ज्ञान की सीख भी दी है। इनकी पूजा-अर्चना व सेवा करने से छोटे से छोटा व्यक्ति भी महान बन जाता है। माता-पिता एवं गुरु की सेवा करने वाला स्वयं आदरणीय बन जाता है। इस सिद्धांत को जिन्होंने भी अपनाया वे खुद भी आदरणीय और पूजनीय बनते है। चाहे वह भगवान गणेशजी हो,भगवान श्रीरामचंद्रजी हो,भीष्म पितामह जी हो या फिर एक साधारण सा बालक श्रवण कुमार जी ही हो। उन्होंने कहा कि मंदिर में पत्थर की मूर्ति में भगवान की भावना की जाती है,जबकि जिते जागते माता-पिता एवं गुरुदेव में तो सचमुच भगवान बसे हैं। पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण हमारी नई पीढ़ी राह भटक रही है। भारतीय सभ्यता संस्कृति जो अपने आप में अनूठी है और विश्व में दूसरे देशों को दिशा प्रदान करती है। इसे बचाए रखने के लिए इस तरह के आयोजनों का करना नितांत आवश्यक है। महाराज जी ने सभी ग्रामीणों व बच्चे युवाओं को आने वाली आगामी 14 फरवरी को – वैलेंटाइन डे की जगह मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाने की संकल्प दिलाया।

दी सुंदर प्रस्तुति….

साईं लीलाशाह जी गुरुकुल के विद्यार्थी छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।भारतीय संस्कृति व राष्ट्र निर्माण भारत को विश्व गुरु बनाने की शानदार प्रस्तुति का संदेश दिया । एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सत्संग में नशा मुक्ति का संकल्प लिया।

यह थे उपस्थित…..
महाराज जी का युवा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने फूल माला से शानदार स्वागत किया। इस मोके पर भाजपा जनपद सदस्य महेश परमार,मुकेश परमार(SMS News भीली भाषा), जनपद सदस्य राकेश हटीला, गुरुकुल,प्रकाश डामोर,राकेश हटीला, फकरु परमार,राजु परमार,राजू प्ररोहित और राजेंद्र हटीला उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन मांजू परमार ने किया।

फ़ोटो01,02,03,04

********

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!