तेज धूप के बीच घर लौट रहे विद्यार्थी……


40 डिग्री पार पारा-कई स्कूल तो अभी से लगना शुरू-दोपहर 1 बजे लौटे रहे विद्यार्थी……………………..
गर्मी में कल 1 अप्रैल से स्कूल चले हम प्रारंभ, तेज धूप के बीच घर लौट रहे विद्यार्थी………………….
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। कल 1 अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। विद्यार्थियों का समय तो सुबह की शिफ्ट का रहेगा,लेकिन सूरज की तेज तपन के बीच घर लौट रहे है, क्योंकि स्कूल का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है। ऐसे में 1 बजे छुट्टी होकर दोपहर 2 बजे तक बच्चे घर आएंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 40 डिग्री पार उछल रहे पारे में जहां सभी की हालत खस्ता हो रही है ऐसे में नन्हें विद्यार्थियों का क्या हाल होगा….? इन स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं भी लगेंगी।

दोपहर में स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत मिले………………..
कल 1 अप्रैल से शुरू हो चुके नए शैक्षणिक सत्र में गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय परिवर्तन एवं निजी स्कूल संचालकों द्वारा किताबों की सूची सार्वजनिक नहीं की है। गर्मी बढ़ने के बाद शहर का तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया है। कल 1 अप्रेल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है,अगर भीषण गर्मी में बच्चें स्कूल जा रहे है तो उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर अवश्य होगा। जिले में बढ़ते तापमान को देखते हुए नए शैक्षणिक सत्र में स्कूलों के समय में परिवर्तन करना चाहिए, जिससे छोटे बच्चों के साथ दोपहर में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी राहत मिल सके।

12 बजे से पहले लौट सकें विद्यार्थी…….
जिले के तापमान में लगातार उछाल जारी है। भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। ऐसे में बढ़ते पारे के बीच स्कूल लगने से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पालक भी चिंतित है। पालकों का कहना है कि पढ़ाई भी जरूरी है, लेकिन स्कूल का समय ऐसा निर्धारित किया जाए कि बच्चे दोपहर 12 बजे के पहले तक घर आ जाएं।

फोटो ०१/०२-
000000000000000000