झाबुआ

जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय में कल अवकाश घोषित….

झाबुआ ।संजय जैन । मौसम विभाग ने झाबुआ ज़िले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का चेतावनी दी हैं। जिले में अनवरत जारी वर्षा के दौर से नदी नालों में तेज बहाव और पुल रपटों पर पानी आने से यातायात बाधित हो रहा हैं।

कल अवकाश घोषित….

जिले में विगत 02 दिवस से जारी सतत वर्षा को देखते हुए विद्यालय परिसर एवं विद्यालय पहुँच मार्ग में जल जमाव होने से जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त / सी०बी०एस०ई० में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कल जिले में कक्षा प्ले ग्रुप/नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के छात्र/छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है एवं लेकिन विद्यालयीन शिक्षक समय पर उपस्थित रहेंगे।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!