
SMSNEWS.liveझाबुआ जिले के पेटलावद नगर के गांधी चौक में अनाज व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े रुपये से भरा बेग लेकर बदमाश फरार हो गये थे। जिससे नगर में भय का माहौल बन चुका था कि दिन दहाड़े इस तरह की चोरी होना नगरवासियो के लिए चिंता का विषय है। आपको बताते की गांधी चौक में दिनदहाड़े अनाज व्यापारी से रुपये से भरा बेग लूट कर भागने वाले नाबालिक बच्चे थे जो बामनिया के ढेरों में निवास के करते है, ओर इस तरह की लूट को अंजाम देते है। नाबालिक बच्चो को देखकर हर कोई धोखा खा जाए लेकिन वही बच्चे इन दिनों चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। आज गंधी चोक में लूट को अंजाम देने के बाद दोनो नाबालिक बच्चे नगर के थांदला रोड की ओर निकले थे जो वहां भी एक अनाज व्यापारी को अपना निशाना बनाने वाले थे कि नगरवासियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना को देखते हुए आमनागरिको एवं व्यापारियों को सचेत रहना चाहिए क्यो की भोली सूरत की आड़ में नाबालिक बच्चे भी लूट को अंजाम दे रहे है।]]>