झाबुआ

*** ख़बर का असर ***

       *** ख़बर का असर ***

झाबुआ।संजय जैन।

झाबुआ।संजय जैन। इसी समाचार पत्र ने 2 अप्रैल मंगलवार को * तेज धूप के बीच घर लौट रहे विद्यार्थी * नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने जिले में ग्रीष्मकाल में तापमान अधिक होने एवं लू की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों (एमपीबी/सीबीएसई/ आईसीएसई आदि समस्त प्रकार के बोर्ड ) जिले के समस्त स्कूलों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया है।

मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेगा….

 मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेगा। विद्यार्थियों के ग्रीष्मावकाश के आरंभ होने तक के लिए यह आदेश प्रभावशील रहेगा ।

फ़ोटो01 2 अप्रैल मंगलवार को प्रकाशित समाचार

फ़ोटो02 नेहा मीना- कलेक्टर,झाबुआ

00000000

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!