crime news

पिटोल मे जैन मदिंर मे हुई चोरी का पर्दाफाश, झाबुआ एसपी खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

@पुनीत जोशी

झाबुआ घटना दिनांक 10-11.04.2025 की दरमीयानी रात को ग्राम पिटोल छोटी स्थित जैन मदिरं मे अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर का नकुचा व ताला तोड़कर उसमे रखे 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 02 पीतल की छोटी प्रतिमा व 01 पीतल की आरती व थाल, भागवान के आर्टिफिश्यल आभुषण व 06 आर्टिफिश्यल छत्र, 02 दान पेटी जिसमे रखे नकदी 10,000 रूपये नहीं थे। फरियादी जय पिता मनोहर लाल भण्डारी निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे अप.क्रं.266/25 धारा 305 बीएनएस का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा कुछ विशेष बिंदुओं पर कार्य करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अअपु महोदय श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पिटोल जैन मदिरं मे हुई चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली झाबुआ एवं चौकी पिटोल की टीम द्वारा अप. क्रं. 266/2025 धारा 305 बीएनएस के आरोपीगण दिनेश पिता बदिया डामोर निवासी ग्राम कयडावद बडी थाना कोतवाली झाबुआ एवं कालु पिता पारू भुरिया निवासी ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया जाकर जैन मदिंर पिटोल मे चौरी गया माल दो हार एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टामी,व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये को बरामद किया ।

जप्त मश्रुका – दो हार एवं घटना मे प्रयुक्त एक लोहे की टामी,व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये को बरामद किया

सहरानीय कार्य –निरी. रमेश चन्द्र भास्करे, उनि अशोक बघेल, सउनि.उमेश मकवाना, सउनि.ओमप्रकाश जोशी, सउनि.राजेश गुर्जर, ,प्र.आर.323 दिलीप डावर, आर.गणेश, आर.192 अजीत,आर.441 कैलश, आर.08 मुकेश ,आर.592 गोपाल का सराहनीय कार्य रहा है।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...
Back to top button
error: Content is protected !!