कट्ठीवाड़ा

मिशन D3 चल रहे अभियान तहत,Dj सचालक पर धारा 223 बीएनएस तहत पुलिस ने की कार्यवाही

कट्ठीवाड़ा  – अर्जुन चौहान की रिपोर्ट

अलीराजपुर जिले की कट्ठीवाड़ा। दिनांक 27/03/2025 को पुलिस के भ्रमण के दौरान ध्यान फाटक पहुंचे देखा तो एक आईसर GJ 09 V 5192 पर अंग्रेजी में BAPUU SOUND लिखा होकर आईसर के पीछे साउंड सिस्टम लगे हुवे थे जो तेज आवाज में बज रहा था जिससे आने-जाने वाले को बाधा उत्पन्न हो रही थी बाद डीजे वाहन को रुकवाया व DJ वाहन चालक से नाम पता पूछने अपना नाम जगदीश पिता रसिक राठवा जाती भिलाला उम्र 27 साल निवासी खड़खड़ थाना रंगपुर जिला छोटाउदेपुर होना बताया बाद DJ वाहन चालक से डीजे संबंध में किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के कागजात मांगे डीजे संचालक द्वारा कोई कागज नहीं होना बताया जो कलेक्टर कार्यालय एवं जिला दंडाधिकारी जिला अलीराजपुर के आदेश क्रमांक /का.व्य./2025/299/अलीराजपुर दिनांक 12/02/2025 के अनुसार वाहन चालक जगदीश का कृत्य धारा 223 बीएनएस व 7/15 कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने स्व DJ वाहन को अभिरक्षा में लिया

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...
Back to top button
error: Content is protected !!