शासकीय आदर्श कॉलेज, अब दिलीप सिंह भूरिया के नाम से जाना जाएगा

@पुनितजोशी

झाबुआ शासकीय आदर्श महाविद्यालय का नाम अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के नाम पर रखा गया है। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जिला स्तरीय समिति जिला झाबुआ द्वारा सर्वसम्मति से शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नामकरण “दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय” किए जाने का निर्णय लिया गया है। अब शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नाम “दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय” से जाना जाएगा।

यह झाबुआ जिले के लिए गौरव का विषय है, स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया द्वारा आदिवासी समाज के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गए थे, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है, उनकी बेटी सुश्री निर्मला भूरिया महिला एवं बाल विकास मंत्री है जो समाज के लिए अपने पिता के द्वारा किये गए कार्यो को आगे ले जाने का कार्य कर रही है ।