झाबुआ

 पुलिस अधिक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने सोशल मीडिया पर भ्रामक, असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट नहीं करने अपील की….

झाबुआ।ब्यूरो चीफ़-संजय जैन।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने सोशल मीडिया पर भ्रामक, असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट नहीं करने अपील की….

झाबुआ।संजय जैन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए झाबुआ पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक, असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील की है।

सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी… 

झाबुआ पुलिस ने Social Media – व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर निगाह रखी जा रही है, यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की उत्तेजना युक्त, भ्रामक अथवा असत्य जानकारी पोस्ट करता है या पोस्ट को अग्रेषित/शेयर करता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अतः समस्त नागरिको से अपील है की गयी है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक/ टि्वटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की उत्तेजना युक्त, भ्रामक, असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना करे। 

सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा….

आपत्ती जनक पोस्ट के संज्ञान में आने पर शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट ना करे। फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्वीटर आदि पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे तो झाबुआ पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर 7049140525, 7049140517 पर सूचना देवें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

फ़ोटो01

00000

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!