झाबुआ

ई-नपा पोर्टल पर वायरस अटैक-23 दिसंबर से बंद

ई-नपा पोर्टल पर वायरस अटैक-23 दिसंबर से बंद है पोर्टल,काम प्रभावित………..

प्रभारी सीएमओ झाबुआ।-धीरेन्द्र रावत

नपा के ऑनलाइन भुगतान अटके,विवाह पंजीयन और प्रमाणपत्र भी नहीं बन रहे…………………….

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। नगर विकास,पर्यावरण एवं आवास विभाग की ई-नगर पालिका पोर्टल पर वायरस अटैक होने के कारण नगर पालिका का कामकाज ठप है। करीब एक माह से यह स्थिति है। इस कारण ऑनलाइन होने वाले लेनदेन प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा विवाह,पंजीयन, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम पूरा तरह बंद है।

नपा के फंड का पता नहीं चल पा रहा……………………………….
ई-पोर्टल बंद होने के कारण नगर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के भुगतान में भी परेशानी आ रही है। जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसियों के बड़ी राशि का भुगतान अटका हुआ है। साथ ही नपा के पास कितना फंड हैं,उसका पता नहीं चल रहा हैं। वर्ष 2023 में अंतिम तीन महीनों में वसूली न के बराबर हुई। वर्ष 2024 की शुरूआत में ऑफ लाइन वसूली शुरू की गई है, लेकिन मार्च में यदि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगती है तो वसूली का काम प्रभावित हो सकता है। ऐसे में नगरपालिका का बजट भी लखडखड़ा जाएगा।

यह काम प्रभावित…………….
पोर्टल बंद होने से उपभोक्ताओं को जारी होने वाले संपत्तिकर,जलकर, किराया सहित अन्य करों के बिल जारी नहीं हो सके। जिनको बिल पहले मिल गए थे। उनका ऑफलाइन टैक्स जमा किया जा रहा है। टैक्स की बकाया राशि कितनी है। इसका अपडेट आंकड़ा नहीं मिलने से वसूली काम ठप्प हैं। इमरजेंसी वाले उपभोक्ता के लिए कच्ची रसीद पर सील लगाकर दी जा रही है।

लौटते नजर आ रहे ,कर जमा करने वाले भी  ………………………
कर वसूली करने के लिए उपभोक्ताओं को बिल जारी नहीं हो रहे हैं। नपा को वसूली का आंकड़ा और प्रतिशत मिलना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक गत माह 23 दिसंबर को ई-नगर पालिका पोर्टल पर गड़बड़ी आई थी। इसके बाद अचानक पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया। इसकी शिकायत मिलने पर नगरीय प्रशासन ने जांच की तो जिसमें वायरस अटैक की बात सामने आई है। वर्तमान में पोर्टल में सुधार करने इसे बंद कर दिया है। विभिन्न प्रकार के कर जमा करने वाले भी लौटते नजर आ रहे हैं। ऐसे में नगर पालिका की कर वसूली पिछड़तेी जा रही है।

 ऑनलाइन कामकाज ठप हो गया है………………….
वायरस अटैक के कारण ई-नगर पालिका का ऑनलाइन कामकाज ठप हो गया है। 23 दिसंबर से पोर्टल बंद होने से 80 प्रतिशत काम प्रभावित है। प्रमाण पत्र और विवाह पंजीयन भी नहीं हो पा रहे हैं। इमरजेंसी वालों की 15 से 20 प्रतिशत टैक्स वसूली ऑफ  लाइन कर रहे हैं।
…………………………..धीरेन्द्र रावत-प्रभारी सीएमओ,नपा-झाबुआ

फोटो ०१-:धीरेन्द्र रावत-प्रभारी सीएमओ,नपा-झाबुआ
फोटो ०२-:नगर पालिका-झाबुआ
फोटो ०३-
००००००००००००००००००००००००००

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!