झाबुआ
कुलपति के नाम ज्ञापन एसडीएम केसी परते को सौंपा नर्सिंग छात्र संगठन ने प्रमुख मांगो लेकर


===========================
आदिवासी अंचल झाबुआ जिले नर्सिंग छात्र संगठन भारत जिला इकाई झाबुआ द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रषांत टगरिया के नेतृत्व में बीएससी, बीएससी पोस्ट, एमएससी नर्सिंग सत्र को समय पर संचालित करने, परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने एवं इंडियन नर्सिंग काॅलेज के नियमों का पालन करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर 15 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति के नाम ज्ञापन एसडीएम झाबुआ केसी परते को सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांगों में बीएससी, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम निर्धारित समय से 1 वर्ष देरी से चल रहे है। बार-बार मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम निरस्त की जाती है। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य एवं किमती समय को बर्बाद किया जा रहा है। इसे अतिषीघ्र समय पर आयोजित की जाए, मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम समय पर जारी नहीं किए जा रहे है एवं पुनः मूल्यांकन का परिणाम बीएससी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का अभी तक जारी नहीं किया गया है। जिससे छात्र-छात्राएं अमसंजस की स्थिति में है, इसे यथाषीघ्र घोषित किया जाए। मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सभी नियमांे एवं गाइड लाईन का पालन करने, मेडिकल यूनवर्सिटी द्वारा काॅलेज को बायोमेट्रिक अटेंडेंस टीचर्स एवं स्टूडेंट की बायोमेट्रीक अटेंडेंस लागू करने के निर्देष दिए गए है, जिन्हें कठोरता से शीघ्र लागू किए जाए, जिससे नाॅन अटेडिंग एवं कागजी दस्तावेज में फर्जी रूप से दर्षाई गई फेकल्टी पर लगाम कसी जाए, मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स की मार्कषीट, माईग्रेषन समय पर प्रदान किए जाने एवं मार्कषीट, इनरोलमेंट की प्रक्रिया आॅन लाईन की जाने आदि मांेग रखी गई।समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन में उक्त सभी मांगों के अतिषीघ्र समाधान हेतु कहा गया, अन्यथा नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव कर उग्र प्रदर्षन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अन्य पदाधिकारियों में पवन प्रजापत, अभिषेक हटिला, आदित्य रजक, पूजा वेरेनिका, सरला, ज्योति, अंतिम, निराली, अंजलि, षिल्पा एवं अन्य सभी बीएससी की छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
===========================
]]>