मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को दो माह से नहीं मिला स्टायपेंड


करीब 170 कंपनियों में प्रशिक्षण ले रहे हैं जिलेभर के करीब 140 युवा- स्टायपेंड नहीं मिलने से हो रही परेशानी……………….
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को दो माह से नहीं मिला स्टायपेंड………………………
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को दो माह से स्टायपेंड नहीं मिल पाया है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवंबर और दिसंबर माह का स्टायपैंड नहीं मिलने से युवाओं में चिंता है। युवाओं ने इस संबंध में जिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में भी अपनी समस्या बताई है।

सात हजार युवाओं ने किया था पंजीयन……………………
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष तक के करीब सात हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें 12वीं उत्तीर्ण,आईटीआई सहित अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी शामिल थे। इतनी बड़ी संख्या में पंजीयन होने के बावजूद नाम मात्र संख्या में ही युवाओं को कंपनियों व विभागों में मौका मिल पाया था। इस योजना में चयनित युवाओं को एक अगस्त से विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक सितंबर से युवाओं को स्टायपैंड मिलना शुरू हो गया था। इस पूरी प्रक्रिया में पंजीयन के लिए पोर्टल बनाया गया गया था। जहां युवाओं के पंजीयन के साथ ही कंपनियों व विभागों के लिए वैकेंसी क्रिएट करने की सुविधा थी।

चार कैटेगरी में मिलता है स्टायपेंड……………..
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद करने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत चार केटेगरी में युवाओं को शामिल किया गया था। पहली केटेगरी में 12वीं उत्तीर्ण को आठ हजार रुपए प्रतिमाह,दूसरी केटेगरी में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को साढ़े आठ हजार रुपए प्रतिमाह, तीसरी केटेगरी में डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को नौ हजार रुपए प्रतिमाह और चौथी केटेगरी में स्तानक या अधिक योग्यता पर 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायपैंड दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण ले रहे युवा हो रहे परेशान……………………
योजना के अंतर्गत अगस्त 2023 से युवा विभिन्न कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं। इस दौरान अगस्त से अक्टूबर तक उन्हें नियमित स्टायपेंड प्राप्त हो रहा। परंतु नवंबर व दिसंबर 2023 का स्टायपेंड अब तक नहीं मिल पाया है। स्टायपेंड नहीं मिलने से प्रशिक्षण ले रहे युवा परेशान हो रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा विभिन्न कंपनियों व विभागों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्टायपेंड नहीं मिलने पर आर्थिक परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि सीखो कमाओ योजना के तहत 170 कंपनियों में जिले के करीब 140 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
वरिष्ठ कार्यालय में पत्राचार किया गया है……………………..
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को नवंबर का स्टायपेंड नहीं मिल पाया है। इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय में पत्राचार किया गया है। जल्द ही प्रशिणार्थियों को स्टायपेंड मिलने की उम्मीद है।
…………………………एम एस गरवाल-प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,झाबुआ।

फोटो ०१-:.एम एस गरवाल-प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,झाबुआ।
फोटो ०२/०३-
००००००००००००००००००००००००००००