अब शादियों के लिए सजा बाजार,सराफा से लेकर फूल-माला वालों तक ने की तैयारी……………


तैयारी-टेंट, कैटरिंग की 60 से अधिक बुकिंग,कपड़ा व सराफा की दुकानों में ग्राहकों की भीड़………………
अब शादियों के लिए सजा बाजार,सराफा से लेकर फूल-माला वालों तक ने की तैयारी…………………..
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के बाद से पूरा बाजार गुलजार हैं। वहीं अगले दो महीने तक बाजार में लगातार रौनक बनी रहेगी। मकर संक्रांति 15 जनवरी से खरमास समाप्त होने के बाद शादी का सीजन शुरू हो गया है। अगले दो महीने में 30 से अधिक शुभ मुहूर्त होने के कारण लोग तैयारियों में जुट गए हैं।

दो माह में 30 शुभ मुहूर्त……………
अगले दो महीने में 30 से अधिक शादी के शुभ मुर्हूत बताए जा रहे हैं। पंडित जेमिनी शुक्ल ने बताया कि कल 30 जनवरी के बाद आज 31 को मुहूर्त,फरवरी में 1,2,3, 4,5,6,7,8,12,13,14, 15,17,18, 19,23, 24, 25,26 व 27 मार्च में 1, 2,3,4,5, 6,7,11,12 का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद 17 अप्रैल तक शादी पर ब्रेक रहेगा। 18 से 27 अप्रैल तक मुहूर्त रहेगा। इसके बाद जुलाई में शादियां शुरू होंगी।
इन्डो-वेस्ट कोट पैंट की बढ़ी मांग………………………
वैवाहिक कपड़ों के व्यापारी उत्तम वस्त्रालय के नम्र शाह ने बताया कि शादी के लिए पर्याप्त स्टॉक मंगाया गया है। दूल्हे के नई डिजाइन के शूट की मांग बढ़ी है। इन्डो वेस्ट कोट पैंट, कोट शूट, ब्लेजर, शेरवानी,कुर्ता पयजामा की डिमांड ज्यादा आ रही है। हर दिन 8 से 10 लोग शादी के कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं। अगले दो महीने में कारोबार के अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
हर रोज हो रही एक से दो बुकिंग…………….
टेंट व कैटरीन संचालक नीरज राठौर ने बताया कि अगले दो महीने तक मुहूर्त होने के कारण बुकिंग आनी शुरू हो गई है। अधिकांश ग्राहक टेंट व कैटरिंग की एक साथ बुकिंग कर रहे हैं। शहर के करीब एक दर्जन से अधिक टेंट व कैटरीन संचालकों के पास एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। अब तक लगभग 60 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। वहीं हर रोज एक से दो बुकिंग हो रही है।
दुकानदारों ने स्टॉक कर लिए ……………………
बाजार में कपड़े की दुकान,सराफा बाजार के साथ ही दूल्हा दुल्हन के साज सज्जा की दुकानों में ग्राहकों पहुंचने लगे हैं। व्यापारी भी इस दो महीने में बाजार में अच्छे कारोबार की आशंका जता रहे हैं। शादी की तैयारी को लेकर व्यापारी ने नए स्टॉक मंगा लिए हैं। फैंसी साड़ी, कुर्ता पयजामा के साथ ही दूल्हा दुल्हन की नई डिजाइन के पोषाक दुकानदारों ने स्टॉक कर लिए हैं।
लोगों ने बुकिंग करना शुरू कर दी…………………….
टेंट व कैटरिंग के लिए भी लोगों ने बुकिंग करना शुरू कर दी हैं। इस दो महीने के मुहूर्त में 60 से अधिक शादी होने का अनुमान लगाया है। जबकि कारोबारी अब तक अधिकांश विवाह कराने की बुकिंग ले चुके हैं।

फोटो०१/०२-
००००००००००००००००००००००००००
मुख्य परीक्षा के बाद होगी प्रायोगिक परीक्षाएं, आज 31 तक अतिरिक्त कक्षाएं…………….

बोर्ड परीक्षा-बच्चों को तैयारी करने आज 31 तक चलेंगे स्कूल………………
झाबुआ। संजय जैन। बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ चुका है, इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होकर उसी माह में ही समाप्त हो जाएंगी,इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा का समय बोर्ड परीक्षा के बाद रखा है, जिससे छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की चिंता न रहे व बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ठीक से कर सकें। यही कारण है कि जिन विषय में छात्र कमजोर है उनकी तैयारी के लिए स्कूल आज 31 जनवरी तक खुले रहेंगे।
संचालित की जा रही हैं स्कूलों में अतिरिक्त क्लास ………………
शिक्षा विभाग के अनुसार 5 फरवरी से मुख्य परीक्षा की शुरुआत होना है, लेकिन आज 31 जनवरी तक स्कूल बच्चों के लिए चलते रहेंगे। इसकी वजह ये है कि स्कूल में छात्र पहुंचकर विषय विशेषज्ञ शिक्षक से अपनी समस्या का हल ले सकें। 5 और 6 फरवरी से हाईस्कूल कक्षा 10 और हायर सेकेंडरी 12वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं, जिसको लेकर छात्र परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं। शिक्षा विभाग भी इस बात पर ध्यान दे रहा है कि परीक्षा से पहले छात्रों की पूरी तरह से हर विषय को लेकर तैयारी हो, जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकें, इसको लेकर स्कूलों में अतिरिक्त क्लास संचालित की जा रही हैं।

तो नहीं करेंगे नकल…………….
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में असफल होने पर कई ऐसे छात्र है जो गलत कदम उठा लेते थे। इसको देखते हुए शासन ने छात्रों की परीक्षा को लेकर एक एक विषय की तैयारी कराने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों को दी है। यही कारण है कि छमाही परीक्षा में जो छात्र जिन विषय में कमजोर रहे उनके लिए अतिरिक्त क्लास चलाई गई। इसके बाद पोर्टल पर विषय विशेष के प्रश्न पत्र अपलोड किए,जिन्हें छात्र हल करें इससे यह पता चलेगा कि वह किस विषय में कमजोर है जिसकी उत्तर पुस्तिका स्कूल में ही जांची गई। जो छात्र इसमें कमजोर मिले उनके लिए अतिरिक्त क्लास अभी संचालित की जा रही है जो आज 31 जनवरी तक चलेगी।
तय समय के बाद भी आ सकते हैं………………….
बोर्ड ने इस माह की अंतिम तारीख तक स्कूल चलाकर कमजोर बच्चों को विषय में मजबूत करने को कहा है। परीक्षा के एक दिन पूर्व तक भी किसी बच्चे को लगता है कि कोई विषय में कमजोरी है तो वो स्कूल में आकर मदद ले सकता हैं। इसके लिए हमने सभी स्कूलों में भी कहा है कि सभी बच्चों विशेषकर किसी विषय में कमजोर बच्चा है तो उसकी मदद की जाए।

फोटो०३-:आरएस बामनिया- डीईओ, झाबुआ।
फोटो०४
००००००००००००००००००००००००