जिले में प्रशासन पर खबरे


माशिम की बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई आयोजित……
झाबुआ।संजय जैन। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 05 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। इस हेतु प्रमुख सचिव म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में मंडल की हाई एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2024 के सफल संचालन हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग ली गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परीक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाया गया।
विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए ……
माशिम द्वारा परीक्षा हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिनमे केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति रेंडमाइजेशन से को जायेगी तथा प्रश्र पत्र प्राप्ति के पश्चात केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष में परिवर्तन सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल की अनुमति उपरांत ही किया जा सकेगा। प्रश्न पत्रों की डबल पैकिंग की गई हैं। प्रश्न पत्रों के बॉक्स केंद्रवार तिथिवार तैयार किए गए हैं तथा इस बार प्रश्नपत्र केंद्राध्यक्ष के कक्ष में ना खोलकर सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जायेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएंगी। कलेक्टर प्रतिनिधि एप्प के माध्यम से थाने/ केंद्र पर उपस्थित होकर निर्देशानुसार थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने तथा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही परीक्षा तिथि को प्रातः 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर परीक्षा सुचारू रूप से प्रारंभ होने के उपरांत ही परीक्षा केंद्र छोड़ेंगे।
रिपोर्टिंग मोबाइल फोन से नहीं को जायेगी…..
कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति एवं मॉनिटरिंग की निगरानी एप्प के माध्यम से की जाएंगी। परीक्षा तिथियों में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं संलग्न कर्मचारियों/ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल उपयोग या लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की रिपोर्टिंग मोबाइल फोन से नहीं को जायेगी।परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध व अन्य के साथ म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत कार्यवाही की जाएंगी।
यह थे उपस्थित…..इस दौरान जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ रेखा राठौर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
फ़ोटो 01
*************
22 एवं 26 जनवरी 2024 को शुष्क दिवस घोषित…..
झाबुआ।संजय जैन। मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिकर विभाग भोपाल के अनुसार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या उत्तर प्रदेश में श्रीराम मंदिर में स्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा कार्यकम आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बडे कार्यकमों, समारोहों का आयोजन, जुलूस, प्रभातफेरी आदि निकली जाना हैं। तदनुसार दिनांक 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। साथ ही कम्पोजिट मदिरा दुकानों की फुटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2023-24 के निर्देश की कंडिका 37 के अनुसार 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) दिन शुकवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
शुष्क दिवस घोषित …..
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर के आदेशानुसार 22 जनवरी एवं 26 जनवरी 2024 को झाबुआ जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें और उनसे संलग्न गोदाम, वाईन शॉप, भांग व भांगघोटा दुकानें एवं मद्यभाण्डागार बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। उक्त शुष्क दिवसों पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
उक्त आदेश का कड़ाई के पालन करने का निर्देश….
इस प्रकार उक्त शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें और उनसे संलग्न गोदाम, वाईन शॉप, भांग व भांगघोटा दुकानें एवं मद्यभाण्डागार को पूर्णतः बंद रखा जावे एवम् मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जाएं और किसी भी अधिकृत/अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय-विक्रय और अवैध परिवहन न हो पाये, यह सुनिश्चित किया जाए। उक्त आदेश का कड़ाई के पालन किया जाये ।
********
₹मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रानापुर एवं रामा विकास खण्ड के उप स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया
झाबुआ।संजय जैन। कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल, के द्वारा रानापुर एवं रामा विकास खण्ड के भूरीमाटी, धामनी कटारा, गुलाबपुरा, बलोला बड़ी, रेहन्दा, सील खोदरी, डिग्गी, मोहनपुरा बुरका के उप स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरक्षण किया।
आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली गयी…..
सीएमएचओ ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुचकर बच्चो से चर्चा की तथा उन्हें दिए जा रहे भोजन की गुणवता को लेकर सम्बंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
फ़ोटो 02
**********
राणापुर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
झाबुआ।संजय जैन। कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार जिले में “नशामुक्त भारत अभियान ” कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड रानापुर में 19 जनवरी 2024 को शा. कन्या उ. मा. वि. रानापुर में स्कूल की बालिकाओं को तम्बाखू-गुटका, शराब से कैसे बचना है के बारे में बताया । अपने भाई, पिता आदि को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताने हेतु एवं नारे “युवा नशे के जंजाल में कैसे फंसते जा रहा है। युवा अपना भविष्य बर्बाद करता जा रहा है” ।”जन-2 ने ठाना है, नशे को मिटाना है। “तुम भी जागों औरों को भी जगाओं, नशे के नुकसान हर एक को बताओ” आदि नारे, रैली का आयोजन,शपथ के साथ समाईश दी गई।
इनका रहा सहयोग…..
इस दौरान प्राचार्य डी. एस. बघेल, अमरसिंह सोलंकी, प्रथा चतुर्वेदी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे,साथ ही सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग से कलापथक दल कुसुम भूरिया, सुमन सलाम का सहयोग रहा।
फ़ोटो 03
********


