झाबुआ

ठेकेदार के गुर्गों द्वारा दुकानों तक शराब सप्लाई के आरोप,यह पब्लिक है सब जानती है…

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन।

ठेकेदार के गुर्गों द्वारा दुकानों तक सप्लाई के आरोप-आचार संहिता में प्रशासन सक्रिय फिर भी चाय-पान की गुमटियों,दुकानों पर बिक रही शराब…………

किराना दुकान पर मिल रही अवैध शराब-यह पब्लिक है की सब जानती है…..

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। आचार संहिता लागू होने के साथ ही शराब जैसे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अभी भी अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चाय-पान और किराना दुकानों पर खुलेआम अवैध शराब बिक रही है। आरोप है कि यह अवैध शराब इन दुकानों और गुमटियों पर बेचने के लिए शराब ठेकेदार के कर्मचारी बाइक पर शराब पेटी रखकर ग्रामीण अंचल में सप्लाई कर रहे हैं। जहां दुकानदार शराब को अपना मुनाफा लेकर बेचते हैं।

मयखाने में बदल जाते हैं ये होटल व दुकानें………….
अवैध शराब की यह दुकानें शाम होते ही सज जाती हैं. जिनके आसपास लोग शराब पीते हुए दिख जाते हैं, जिससे सड़क के आसपास मयखाने के हालात दिखाई देते हैं। ऐसे में यहां से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ठंडी सड़क के हालात पूरे तरह मयखाने जैसे हो जाते हैं। जहां ठेले, होटल, धर्मशाला में जाम छलकाते हुए शराब प्रेमी देखे जा सकते है।

आबकारी की कार्रवाई सवालों के घेरे में……………
कुछ महीनों से आबकारी विभाग अवैध शराब जब्ती और लहान नष्ट कराने की कार्रवाई जिले में डेरों पर कर रहा है। इन  डेरों पर कार्रवाइयों के कुछ दिनों बाद इन जगहों पर कच्ची शराब बनाने के लिये भट्टियां फिर शुरू हो जाती हैं। नगर में कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड, रानापुर रोड,मेघनगर नाका,मेघनगर रोड,राजगढ़ नाका,मुख्य बाजार पर अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं।

       **** बॉक्स खबर****
यह पब्लिक है की सब जानती है…..
करोड़ो में लिए ठेके के ठेकेदारों को ही आबकारी विभाग की इस सतत कारवाई का भरपूर फायदा भी मिल रहा हैं। जबकि अन्य जिलों के ठेकेदारों को कीमत में  जिले के कीमत से जमीन आसमान का अंतर रहता हैं। वैसे भी सबसे महंगे दाम पर शराब जिले में ही बेची जा रही  हैं,जिसकी आये दिन खबरे भी प्रकाशित होती रहती हैं। शायद ठेकेदार से मिल रही नियमित मिठाई के चलते जिम्मेदार अपनी आंखे मूंद कर बैठे रहते हैं। हर खबर में विभाग से यह सूचना मिलती है कि मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार विभाग ने घेराबंदी कर लाखो की अवैध शराब जप्त की हैं। मजेदार बात तो यह है कि सिर्फ  मुखबिर की सूचना के बाद ही विभाग अवैध शराब जब्त करने में कामयाब क्यों होता है….?  आखिरकार हर बार यह मुखबिर कौन होता  है …? क्या विभाग ने अब तक की सतत कारवाई में बिना किसी मुखबिर के कोई अवैध शराब जब्त करने में कामयाबी हासिल की है क्या….?  विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारीनुसार जिले का ठेकेदार ही विभाग का मुख्य मुखबिर रहता है और विभाग भी बड़े ही तन मन से जानकारीनुसार अवैध शराब जप्त कर अपनी वाहवाही लूट रहा हैं। विभाग तो सिर्फ  ऊंट पर बैठकर बकरी चरा रहा है,ऐसा साफ  प्रतीत हो रहा है क्योंकि अब तक की चल रही कार्रवाई में बिना मुखबिर के तो उन्होंने कोई भी अवैध शराब जप्त नहीं की हैं। जबकि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों  में अधिकतर किराना दुकानों,ढाबों और होटलों में शराब बेखौफ  बेची जा रही है,जिस पर विभाग चाहते हुए भी शायद ध्यान नहीं देना चाहता है क्योंकि उनके पास इन दुकानों का कोई मुखबिर नहीं हैं। विभाग को चाहिए को हर बार सिर्फ  मुखबिर की सूचना पर ही कार्रवाई न करते हुए ,कभी तो खुद भी अपने वातानुकूलित कक्ष से बाहर आकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण एवं दबिश देकर अपने बल बूते पर अवैध शराब जब्त करे ,ऐसा हमारा मानना हैं। खैर आगे उनकी मर्जी…. क्योंकि यह पब्लिक है की सब जानती ही है…..
                                                               **** बॉक्स खबर****

कार्रवाई की जाएगी………………….
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आपके माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है,हम तुरंत ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश अवश्य देंगे और कार्रवाई करेंगे। क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब बेचने की सूचना पर आबकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

…….बसंती भूरिया,जिला आबकारी अधिकारी-झाबुआ

फोटो०१-:.बसंती भूरिया,जिला आबकारी अधिकारी-झाबुआ
फोटो०२/०३
००००००००००००००००००००००००००

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!