नए शिक्षा सत्र का टाइम टेबल जारी,एक अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू…


1 से 30 अप्रैल तक काम पूरे करना है-नए शिक्षा सत्र का टाइम टेबल जारी,एक अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू…………….
मतदान से पहले शिक्षकों को समय सीमा में निपटाने होंगे सभी काम……………
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। 13 मई को वोटिंग होना है। इससे पहले चुनाव की तैयारियों में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। चुनाव के बीच प्रशासन के लिए सबसे पहले बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन और फिर सही समय पर रिजल्ट घोषित करवाना बहुत जरूरी है। इधर नए शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत एडमिशन कराना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। इन सभी जरूरी कामों को समय पर पूरा कराने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टर,सीईओ सहित जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा फोकस परीक्षा परिणाम एवं प्रवेश प्रक्रिया पर किया गया है। हर काम के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। शिक्षकों की जिम्मेदारी भी तय की गई ताकि कोई बच्चा अगली क्लास में एडमिशन लेने से वंचित न हो।

परिणाम की घोषणा…………..
कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 की स्थानीय परीक्षा के परिणाम 28 मार्च के पूर्व घोषित किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल के तृतीय सप्ताह में की जानी है। वहीं 10 और 12 वीं के परिणाम की घोषणा 15 अप्रैल तक होना है।
1अप्रैल को प्रवेशोत्सव पर यह करना है ..
बाल सभा का आयोजन………….
1 अप्रैल को प्रत्येक विद्यालय में विशेष बालसभा का आयोजन किया जाना है। जिसमें अभिभावकों को अप्रैल में विद्यार्थियों के नामांकन,उपस्थिति,,छात्रों के उपलब्धि तथा शासन के जारी नवीन शैक्षणिक निर्देशों के साथ अध्यापन की कार्य योजना की जानकारी दी जाए।
छात्रों का स्वागत करेंगे……………….
प्रत्येक प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालय में 1 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन विशेष भोज-मध्यान्ह भोजन बच्चों को दिया जाएगा। स्कूल में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ छात्र कनिष्ठ छात्रों का स्वागत करेंगे।

नवीन शिक्षा सत्र प्रचार-प्रसार………..
जिला,ब्लॉक एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि जनसमुदाय, पालकों एवं विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होने की जानकारी हो।
नामांकन की कार्यवाही 1 अप्रैल को पूर्ण करना है………..
जानकारी के मुताबिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 7 तक एवं कक्षा 8 से 11 तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की कक्षा 2 से 8 एवं 9 से 12 में नामांकन की कार्यवाही 1 अप्रैल को पूर्ण करना है। कक्षा 8 से 12 तक नामांकित विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन करने की कार्यवाही 10 अप्रैल तक पूर्ण करना है। सत्र के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों को विज्ञान,गणित एवं भाषा विषय की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास कराना है। जिससे जून से पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई में कठिनाई न हो।

प्रवेश लेने से न छूटे बच्चे……………
अकादमिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 2 से 9 में प्रवेश देना है। कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 12 में अध्ययनरत छात्रों की जानकारी उम्र,माता-पिता का नाम,जाति,पता,जन्म तिथि में कोई परिवर्तन है तो छात्र से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मंगवाकर समग्र शिक्षा पोर्टल में अपडेट करना है।
छात्रों की ट्रेकिंग करेंगे……………………….
कक्षा 5 से 6 वीं एवं कक्षा 8 से 9 वीं में ट्रांजिशन लॉस रोकने के लिए कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों प्रमाण पत्र निकटस्थ स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य को हस्तांतरित किया जाएगा। प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की ट्रेकिंग करेेंगे। एक परिसर एक शाला वाले विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 9 वीं में प्रवेश के लिए सूची भेजी जाएगी।
टीसी लेने वाले छात्रों की जानकारी रखनी होगी……………………….
ऐसे विद्यार्थी जो स्थानीय शाला में प्रवेश न लेकर स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने आएंगे,उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। प्रमाण पत्र देने से पहले उस विद्यार्थी द्वारा कहां प्रवेश लिया जा रहा है, यह जानकारी रजिस्टर में समग्र आईडी के साथ रखना होगा।
10 अप्रैल तक करना है सत्यापन………………..
ऐसे बच्चे जिन्होंने एक स्कूल छोड़ने के बाद दूसरे में एडमिशन नहीं लिया है। ऐसे बच्चों को शासन ड्रॉप बॉक्स में जाना समझता है। इन्हें फिर से स्कूल में एडमिशन दिलाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी है। इसके लिए शिक्षक यू-डाइस मदद ले सकते हैं। बता दे कि सत्र 2022-23 से सरकार द्वारा यू-डाइस के माध्यम से चाइल्ड ट्रेकिंग की जा रही है। 2022-23 में जिन छात्रों की प्रोफाइल यू-डाइस के अंतर्गत दर्ज की थी। उन सभी छात्रों के परीक्षा परिणाम के अनुसार सत्र 2023-24 में प्रोफाइल अपडेट किया जाना है। यू-डाइस के अंतर्गत दर्ज सभी छात्रों को यूनिक कोड दिया गया है। इस नंबर द्वारा बच्चे को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रैक किया जा सकता है। एक शिक्षक को 5 से 10 बच्चों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी 10 अप्रैल तक पूरी करनी हैै।

फोटो०01/02/03
००००००००००००००००००००००००००