Newsझाबुआ

सरकार की हालिया घोषणा के बाद बिजली कंपनी ने किया बदलाव….

एक किलो वाट के बिल स्थगित किए तो,कंपनी ने कनेक्शन देना बंद किए……….

 

 

 

 

झाबुआ। संजय जैन। सरकार द्वारा सितंबर माह में एक किलोवाट तक के कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के बिल स्थगित करने की घोषणा की गई है। सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद बिजली कंपनी ने अब उपभोक्ताओं को एक किलोवाट के कनेक्शन देना ही बंद कर दिया है। सितंबर माह में एक किलोवाट कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के बिल स्थगित किए जाने की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उपभोक्ता अब ये मान बैठे है कि उनका जो पिछला बिजली बिल है वो माफ कर दिया गया है।

कंपनी ने कनेक्शन देना बंद किए……….
उल्लेखनीय है कि जिले में हजारों ऐसे उपभोक्ता है जिनके बिजली बिल पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने वसूली के लिए स्थगित कर दिए थे। इसके चलते करोड़ों रुपए की राशि बिजली कंपनी की अटक गई है। हालांकि बिल अस्थगित होने के बाद उपभोक्ता असमंजस में हैं कि आगे उन्हें बिल देना पड़ेगा या नहीं। क्योंकि कोरोना काल में भी यह स्थिति बनी थी कि सरकार ने बिल स्थगित कर दिए थे। लेकिन बाद में उपभोक्ताओं के खाते में बिल की राशि जुड़ कर आना शुरू हो गई और उपभोक्ताओं को राशि जमा भी करना पड़ी। लेकिन कंपनी ने जरूर एक किलोवाट तक के कनेक्शन देना बंद कर दिया है।

एक किलोवाट के कनेक्शन मिलना बंद………………..
सरकार द्वारा बिल स्थगित करने के लिए की गई घोषणा के बाद वर्तमान में बिजली कंपनी ने एक किलोवाट कनेक्शन देना ही बंद कर दिया है। अधिकारी यह कह कर अपना बचाव कर रहे हैं कि कनेक्शन देना बंद नहीं किया है बस जहां उपभोक्ता कनेक्शन लेना चाह रहा है,उस जगह का लोड चेक करने के बाद ही उसे कनेक्शन दिया जाएगा।

लोड के आधार पर कनेक्शन………………..
एक किलोवाट के कनेक्शन बीपीएल पात्रता वाले परिवारों को दिए जाते हैं। अगर इसके अलावा किसी को केवल कम बिजली की आवश्यकता है तो उसकी जगह का सर्वे कर शासन के नियमानुसार ही उसे लोड के आधार पर कनेक्शन दिया जाएगा।
……………………….

डीएस चौहान-अधीक्षण यंत्री, बिजली कंपनी-झाबुआ।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!