झाबुआ

शीतला सप्तमी पर विशेष तौर पर महिलाओं ने तैयारिया

SMS NEWS Live

=========================“झाबुआ से -मुकेश परमार- की रिपोर्ट”=========================झाबुआ जिले के राणापुर, मेघनगर, झाबुआ, थांदला, पेटलावद आदि जगहों के शीतला माता मंदिरो पर शीतला सप्तमी की पूजा की जाएगी। मंदिर पर महिलाआें की कतार प्रातःकाल 4 बजे से ही लगना शुरु हाे जाएगी। यह क्रम लगातार शाम तक जारी रहेगा। मंदिर परिसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष एवं बच्चों का तांता लगेगा। झाबुआ जिले के तमाम मंदिरो पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। त्याैहार काे लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। माता जी का पूजन कर अखंड सौभाग्य एवं परिवार की सुख समृद्धि कामना के साथ ही शीतला माता का पूजन कर ठंडे पकवान चढ़ाएंगी। पूजा अर्चना के पश्चात एक दूसरे के घरों पर जाएंगे तथा स्वल्पाहर के रुप में पूड़ी, शकर पारे, पापड़ व पर्व पर विशेष बनाए जाने वाले पारंपरिक व्यजंनाें का लुत्फ उठाएंगे। दिन भर मेहमान नवाजी का दौर चलेगा। महिलाएं सुबह से ही बाजारो में खरीदारी करती नजर आई। इस दौरान महिलाओं ने अलग-अलग प्रकार के पापड़, मिठाइयां, आलू की चिप्स, गुलाब जामुन व अन्य तलने वाले पकवानों की जमकर खरीदारी की इस दाैरान किराना दुकानों के साथ मिठाइयाें की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिखाई दी साथ महिलाओं ने आभूषणों के साथ-साथ नए कपड़े भी अपने व बच्चों के लिए खरीदे। खरीदारी का यह दौर दिन भर चलता रहा। इसके साथ ही वे सप्तमी पर ठंडे भाेजन की परंपरा का निर्वाह करने अपने घरों में पकवान व मिठाई बनाने में व्यस्थ रही। राणापुर मे सप्तमी पर एक दिवसीय मेला लगेगा। जिसमें युवक युवतियां बच्चे झूलाें का आनंद लेंगे।

]]>

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!