बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन
झाबुआ।संजय जैन । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत कल 24 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 19 से 24 जनवरी 2024 तक जिला स्तर पर बालिकाओं के महत्व पर आधारित गतिविधियों के संचालन के निर्देश प्राप्त हुए थे।इसी क्रम में आजीविका भवन झाबुआ में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाभर, कलेक्टर तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन की उपस्थिति में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया।
जागरूक करते हुए संबोधित किया…
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को अतिथियों द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक मुद्दों के प्रति जागरूक करते हुए संबोधित किया।
शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें….
जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ने कहा की सभी बालिकाएं पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें तथा अपने आस पास के शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें, शिक्षा के माध्यम से ही हम कुरुतियों से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों से अपेक्षा कि, की इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक गांव में आयोजित किए जाएं।
पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर आर्थिक रूप से सक्षम बने…..
कार्यक्रम में कलेक्टर ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुऐं कहा की पढ़ाई ना करने के दुष्प्रभाव ना केवल आपकी वर्तमान स्थिति के साथ ही नही बल्कि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ता है।इसलिए आवश्यक है की पहले पूर्ण शिक्षा ग्रहण करें आर्थिक रूप से सक्षम बने, उसके बाद ही जीवन के अन्य निर्णय लें। आज शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही जिससे आप स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने साथ साथ अन्य को भी रोजगार दे सकते हो।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 100 नंबर पर सूचना दे …
एसपी अगम जैन ने महिलाओं कानूनों के प्रति अवगत कराया तथा कहा की बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न कानून प्रावधानित किए गए है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 100 नंबर पर सूचना दे सकते है। इसके साथ ही एसपी द्वारा छात्राओं के साथ एक स्वस्थ वातावरण निर्मित करते हुए संवाद किया तथा उन्हें आश्वासन दिया की किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं तथा पुलिस को सूचना दे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
यह थे उपस्थित….
इस दौरान महिला बाल विकास के विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।
फ़ोटो 01,02
…. ….