संस्कारवान पीढ़ी ही गौसेवा के महत्व को समझ सकती है – डॉ.डामोर

SMS NEWS live=========================राणापुर से -ललित जैन- की रिपोर्ट=========================राणापुर – पूण्य सम्राट आचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी के पट्टधर गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी के 70वे जन्मोत्सव पर मंगलवार को श्री संघ की निश्रा में अ. भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा राणापुर द्वारा श्री राजराजेंद्र गौपाल गौशाला में गौ स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वरिष्ठ पशु चिकित्सक केएल डामोर, पशु चिकित्सक प्रीति रावत,अंधारवड़ प्रभारी डावर,फील्ड आफिसर बीएल सेठिया,दीपसिंह नायक सहित 12 लोगो की टीम ने सभी गायों का परीक्षण किया , टिके लगाए,जिन्हें जो उपचार लग रहा था वो किया गया तथा विटामिन आदि की दवाइयां खिलाई गई ।
इस अवसर पर परिषद द्वारा बहुमान कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें अतिथि के रूप में डॉ. केएलडामोर,डॉप्रीति रावत ,गौशाला अध्यक्ष हरिओम दवे,कोषाध्यक्ष गोपाल हरसोला,मुनिसुव्रत जिनालय के अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया,समाज के वरिष्ठ सोहनलाल कटारिया,मदनलाल नाहर ,बीएल सेठिया ने राजेंद्र सूरिजी के चित्र के सम्मुख दिप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम की शुरुआत की ।
स्वागत भाषण पवन नाहर ने दिया।इस अवसर पर डॉ केएल डामोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युग मे हमें आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाना होगा तभी हम गौमाता की सेवा के महत्व को समझ पाएंगे । उन्होंने उपस्थित लोगों से गोसेवा कर गौशाला में अपना जन्मदिन,वर्षगाँठ आदि मनाने का आग्रह किया । उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए परिसर में नाडेम निर्माण,गोबरगेस प्लांट, पौधरोपण आदि प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जा सकता है । गोग्रास के लिए शासन से फंड स्वीकृति की भी जानकारी उन्होंने दी । गौशाला अध्यक्ष हरिओम दवे, कोषाध्यक्ष गोपाल हरसोला,मुनिसुव्रत जिनालय अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया,बीएल सेठिया ने अपने संबोधन में परिषद के कार्यो की प्रशंसा की और गोसेवा के कार्यो की सराहना की । सभी चिकित्सको और उनकी टीम का श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की और से श्रीफल,प्रतीक चिन्ह ,माला पहनाकर बहुमान किया गया । यतीन्द्र वीसी ग्रुप व श्री मुनिसुव्रत महिला परिषद की और 1000 -1000 रुपये घास हेतु एवम 1-1 गाय दान देने की घोषणा की । नीलेश सोहनलाल कटारिया की और 10 क्विंटल गोग्रास गोशाला में देने की घोषणा की । संचालन ललित सालेचा ने आभार विनय कटारिया ने माना । गौशाला में महिला परिषद ने गौपूजन भी किया । आचार्य श्री के जन्मदिन के अवसर पर सुबह भक्ताम्बर पाठ, गुरुगुण चालीसा पाठ किया गया व शाम को मुनिसुव्रत जिनालय यतीन्द्र ज्ञान मन्दिर में गुरुगुणानुवाद का आयोजन भी हुआ । श्री यतीन्द्र जयंत पाठशाला के बच्चों को परिषद अध्यक्ष पवन नाहर की और से बेग बाटे गए । गौशाला पर नवकारसी का लाभ मनोहरलाल नाहर ने लिया ।=========================]]>