पत्रकार संजय जैन को दिल्ली में उनके*गिद्ध दृष्टि *कालम और SMS न्यूज के लिए किया गया सम्मानित …


वनाँचल क्षेत्र के साहित्यकार श्री भंडारी की एक ओर विशिष्ट उपलब्धि-वर्णमाला मै मनोभाव” वल्ड रिकार्ड कम्युनिटी में हुयी दर्ज….
नई दिल्ली के हिंदी भवन मै हुआ सम्मान ….
झाबुआ।संजय जैन वनाँचल क्षेत्र के जाने माने साहित्य कार एवं सेवा भावी यशवंत भंडारी ने साहित्य के क्षेत्र में एक ओर बड़ी उपलब्धि अर्जित करते हुए क्षेत्र का नाम देश मे गौरवान्वित किया है।यह उपलब्धि उनकी स्वरचित पुस्तक वर्णमाला में मनोभाव के सृजन करने पर उन्हें हासिल हुयी है।
मनोभावों का अनुपम एवं अद्वितीय सृजन….
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रवीण सोनी ने बताया कि झाबुआ के साहित्य कार श्री भंडारी ने अब तक दस पुस्तकों का सृजन किया है, जिसमे उनकी यह महत्वपूर्ण पुस्तक जिसमें हिन्दी वर्ण माला के अक्षरों पर एक-एक अक्षर-वर्ण पर मनोभावों का अनुपम एवं अद्वितीय सृजन किया। हिन्दी साहित्य का अब तक के इतिहास मै प्रथम सृजन होने से इस पुस्तक को वल्ड रिकार्ड कम्युनिटी द्बारा जांच कर, वल्ड रिकार्ड मै शामिल की गयी है। श्री भंडारी कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर देश की राजधानी दिल्ली के हिन्दी भवन में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में श्री भंडारी का अभिनन्दन कर, इन्हे वल्ड रिकार्ड कम्युनिटी संस्था द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र एवं आयोजन समिति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह थे उपस्थित विशिष्ट अतिथि…
उक्त कार्यक्रम का आयोजन वाङ्गमय कला संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान वरिष्ठ साहित्यकार स्व श्री मदनलाल मनचंदा की स्मृति मै आयोजित किया गया था जिसके आयोजक डा.रीता नामदेव एसोसिएशत प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय एवं वल्ड रिकार्ड होल्डर राकेश छोकर थे।इस आयोजन में प्रमुख अतिथियों के रूप मै अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डा. ओम प्रकाश प्रजापति, सम्पादक ट्रू इंडिया, प्रो. महेंद्र शर्मा, डॉ राकेश जी आर्य, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ चंद्रमोहन अंतराष्ट्रीय विचारक नरसिम्हा मुथी, रूस मास्को से आयी श्वेता सिंह, डॉ नमिता राकेश, चन्द्रमणी ब्रह्मादत्त, डा. राकेश राणा, अल्पना सुहासिनी डॉ, सौरभ पाण्डेय, डॉ विजय सिंघल, व्यंग्यकार सुभाष चंदर,गांधी वादी विचारक युपी मेनन, निर्माता-निर्दशक डा.राजन कुमार व लखनऊ की दिव्या मालवीया आदि उपस्थित थे ।
अंतर मन की वेदना किताब का हुआ विमोचन….
इस गरिमा मय आयोजन में श्री भंडारी की स्व रचित दसवीं पुस्तक “अंतर्मन की वेदना “का भी उपस्थित अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नायक ने बताया कि श्री भंडारी की इस पुस्तक मै समाज की वर्तमान सामाजिक स्थिति पर बहुत ही सटीक रचनाओं का सृजन किया गया है।

पत्रकार संजय जैन (जगावत) को उनके * गिद्ध दृष्टि * कालम और SMS न्यूज के लिए सम्मानित किया गया…
सृजनविभूति के सुन्दर आयोजन में देश विदेश से पधारे 40 से अधिक साहित्यकार, कलाकार, चित्रकार, पत्रकार, समाजसेवी, कर्तव्यनिष्ट सेना एवं पुलिस कर्मियों का भी सम्मान अतिथियों के कर कमलों से किया गया। इस सम्मान में झाबुआ के सजग पत्रकार संजय जैन (जगावत) को उनके * गिद्ध दृष्टि * कालम व SMS न्यूज़ भीली भाषा के लिए सम्मानित किया गया।

दो चरणों मे आयोजित किया था आयोजन …
दो चरणों में आयोजित इस श्रेष्ठ सृजन, सम्मान, विचार गोष्टी का संचालन डॉ. विभा राज विभूति एवं डॉ रीता नामदेव ने किया औऱआभार कार्यक्रम के सूत्रधार राकेश छोकर ने माना।
फ़ोटो 01-पत्रकार संजय जैन (जगावत) को सम्मानित किया
फ़ोटो 02-