झाबुआ

झाबुआ के अनिल पिता छगनलाल कटकानी पर मामला हुआ दर्ज….

झाबुआ के अनिल पिता छगनलाल कटकानी पर मामला हुआ दर्ज….


शासन के निर्देशानुसार जिले में पटाखा भंडारण एवं विस्फोटक भंडारण घरेलू गैस गोदाम की गयी पड़ताल….


झाबुआ।संजय जैन।पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन व
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में
झाबुआ जिले में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी ने पटाखा व्यापारियों, विस्फोटक पदार्थ गोदाम घरेलू गैस गोदाम ज्वलनशील पदार्थ एवं भंडारण के स्थान पर सघन एवं संवेदनशीलता के साथ चेकिंग की।


संयुक्त चेकिंग कर निरीक्षण किया…
एसडीम एवं तहसीलदार के साथ संयुक्त थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा गैस गोदाम ज्वलनशील भंडारण पदार्थ एवं पटाखा व्यापारियों की दुकानों पर संयुक्त चेकिंग कर निरीक्षण किया। घरेलू गैस गोदाम को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।


चौकी बामनिया क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान राजस्व टीम पेटलावद ने पंचनामा बनाया…..
चौकी अंतर्वेलिया थाना कल्याणपुरा में त्रिवेणी एक्सप्लोसिव माइनिंग वर्क्स गोदाम में चेकिंग के बाद चारों तरफ बाउंड्री वॉल ना होने से गोदाम मालिक को नोटिस देकर समझाइस दी। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए गोदाम के चारों तरफ वॉल बाउंड्री बनाकर गोदाम सुरक्षित रखने के निर्देश दिए और उन्हें बताया की अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


पटाखे जप्त कर अपराध कायम किया….
थाना कोतवाली झाबुआ में पटाखा व्यापारी अनिल पिता छगनलाल कटकानी उम्र 52 साल निवासी रोहीदास मार्ग से 31,020 रुपए के अवैध पटाखे जप्त कर अपराध कायम किया । झाबुआ जिले में समस्त पटाखा दुकानों पर भ्रमण कर सघन संवेदनशीलता के साथ निरीक्षण किया गया। जिले में 71 पटाखा दुकान,घरेलू गैस 08 गोदाम ज्वलनशील भंडारण, माइनिंग खदान 03 चेक की गयी।सभी घरेलू गैस गोदाम मालिकों, संचालकों और मैनेजर पटाखा दुकानदारों को आवश्यक जानकारी दी।
फ़ोटो 01,02,03


SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!