झाबुआ

अगले बरस तुमको फिर आना ही होगा—मेघनगर गोकुल का राजा

मेघनगर के राजा का शाही विसर्जन आज

अगले बरस तुमको फिर आना ही होगा—मेघनगर गोकुल का राज

Oplus_131072

मेघनगर के राजा का शाही विसर्जन आज

झाबुआ-(नीलेश भानपुरिया)-अगले बरस तू जल्दी आना…’ की उम्मीद के साथ मेघनगर के राजा को आज श्रद्धालु विदा करेंगे.गोकुल ग्रुप के अभिनंदन जैन,अक्षयललवानी,राजाबृजवासी,निखिल,हार्दिक,विनायक,डॉक्टरपिंटू,कौशल,हर्षित,प्रियस आदि सदस्य पूरी श्रद्धा के साथ बप्पा को विदा करने की तैयारी में लग गए हैं.आज शाम 6 बजे मेघनगर के राजा का आज शाही विसर्जन समारोह होगा.

 

बप्पा देंगे नगर की जनता को आशीर्वाद यह रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र

 

गोकुल ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 6 बजे से विसर्जन महोत्सव गोकुल चौराहा से आजाद चौक शिवाजी चौराहा बस स्टैंड दशहरा मैदान साईं चौराहा झाबुआ चौराहा होते हुए गोकुल ग्रुप मेघनगर के राजा अनास नदी पर शाही विसर्जन के लिए शोभायात्रा के रूप में पहुंचेंगे. जहां क्रेन की मदद से बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन महोत्सव में सुप्रीम साउंड जावरा, म्यूजिकल लाइट एवं डेकोरेशन रतलाम ,गोकुल के राजा की शाही झांकी एवं अवधपुरी की आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे आपको बता दें कि 18 फीट ऊंची मेघनगर के राजा की यह प्रतिमा मेघनगर की सबसे ऊंची बप्पा की प्रतिमा है जिसकी नगर के समस्त श्रद्धालुओं ने 10 दिनों तक खूब सेवा पूजा की.आज शाम हर कोई श्रद्धालु बप्पा के विसर्जन महोत्सव में शामिल होकर अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज के साथ नम आंखों से बप्पा को विदाई देगा एवं नगर समाज व परिवार में सुख शांति की कामना करेगा।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!