crime news
झाबुआ बड़ी खबर -काकनवानी थाना क्षेत्र के झापादरा गांव के दुकान के बाहर हत्या कर दी गयी .. बताया गया है दलजी डामोर

@निलेश भानपुरिया

झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के झापादरा गांव के डामोर फलिया में बीती रात उसकी दुकान के बाहर हत्या कर दी गयी .. बताया गया है दलजी डामोर ( 55 ) अपनी खाट पर सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार और पत्थर से उनकी हत्या कर दी .. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना रही है .. एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी ओर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।