crime news

झाबुआ बड़ी खबर -काकनवानी थाना क्षेत्र के झापादरा गांव के दुकान के बाहर हत्या कर दी गयी .. बताया गया है दलजी डामोर 

@निलेश भानपुरिया

झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के झापादरा गांव के डामोर फलिया में बीती रात उसकी दुकान के बाहर हत्या कर दी गयी .. बताया गया है दलजी डामोर ( 55 ) अपनी खाट पर सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार और पत्थर से उनकी हत्या कर दी .. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना रही है .. एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी ओर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...
Back to top button
error: Content is protected !!