झाबुआ

बोर्ड परीक्षा का तनाव-

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर किया जारी- विद्यार्थी,शिक्षक और अभिभावक लगा रहे कॉल……………….

बोर्ड परीक्षा का तनाव- हेल्पलाइन नंबर पर पूरे प्रदेश से प्रतिदिन आ रहे एक हजार कॉल………………….

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। बोर्ड ने परीक्षाओं के तनाव को कम करने के लिए विद्यार्थियों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी अपनी समस्या या तनाव को भी कम कर रहे हैं। ये नंबर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हैं। हेल्प लाइन नंबर 18002330175 पर पूरे प्रदेश स्तर से एक हजार कॉल प्रतिदिन बढ़ गई। हेल्पलाइन नंबर प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू होते ही प्रतिदिन एक हजार कॉल पूरे प्रदेश से आ रहे हैं। कई तरह के सवाल और सुझाव मांगे जा रहे हैं। इसमें केवल विद्यार्थी ही नहीं बल्कि शिक्षक और पालक भी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर रहे हैं।

विद्यार्थियों को दे रहे काउंसलिंग……………
हेल्पलाइन नंबर की सहायता से छात्रों को परीक्षा से जुड़े किसी भी तनाव को दूर करने के लिए काउंसिल की जा रही है। वे अपने सवाल एक्सपर्ट के सामने रख रहे और एकेडमिक पैनल उनकी मदद कर रहा है।

रिजल्ट घोषित होने तक कर सकते हैं कॉल…
ये हेल्पलाइन नंबर परीक्षा आयोजन से लेकर, परीक्षा के दौरान और परीक्षा खत्म होने के बाद तक उपलब्ध रहेगा। यही नहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद भी अगर कोई छात्र इस नंबर पर बात करना चाहता है तो कर सकता है।

किसी भी दिन कर सकते हैं कॉल………
इस हेल्पलाइन नंबर की खास बात ये है कि इस पर छात्र किसी भी दिन फोन कर सकते हैं छुट्टी वाले दिन भी बस उन्हें फोन करते समय दिए गए टाइम का ख्याल रखना है। चूंकि ये नंबर टोल फ्री है इसलिए छात्रों को किसी प्रकार की राशि खर्च किए बिना ही फोन पर एक्सपर्ट की सलाह मिल जाएगी।

यह आ रहे सवाल……
-परीक्षा के समय तैयारी किस तरह की जाए?

-परीक्षा से एक दिन पहले दिन कैसा होना चाहिए?

-पालक पूछ रहे बच्चे को कैसे रिलैक्स कर सकते हैं?

-परीक्षा के नियमों को लेकर शिक्षकों के कॉल आ रहे?

-परीक्षा के समय तैयारी कैसे करें?

-बच्चे में घबराहट बहुत है,इसे कैसे कम किया जाए?

फोटो०१-:
फोटो०२/०३-:
००००००००००००००००००००००००००

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!