
भाजपा की आंधी ऐसी चली है कि कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा-कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ ,पहले मतदान फिर ही जलपान -मोदी …..




राजनीतिक = ब्यूरो चीफ, संजय जैन
झाबुआ। विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम को 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा के फायर ब्रांड नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि द्वारा प्रदेश में चुनावी सभाएं की गयी। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी सभा की। गौरतलब है कि स्टार प्रचारकों के मामलों में भाजपा सबसे आगे दिख रही है। वही कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारकों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,दिग्विजय सिंह,कन्हैया कुमार,निशा बांगरे आदि द्वारा सभा व नुक्कड़ सभाएं प्रदेश में की गयी ।
उमड़ पड़ा था जनसैलाब ………………………
स्टार प्रचारकों की इसी कड़ी में कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ के गोपालपुरा हवाई पट्टी पर चुनावी सभा को संबोधित किया। झाबुआ प्रत्याशी भानू भूरिया,थांदला प्रत्याशी कलसिंह भाबर,पेटलावद प्रत्याशी निर्मला भूरिया,जोबट प्रत्याशी विशाल रावत,अलीराजपुर प्रत्याशी नागर सिंह चौहान और सरदारपुर प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर सांसद रतलाम सांसद,जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा सहित सिर्फ अलीराजपुर प्रत्याशी नागर सिंह चौहान के अलावा सभी प्रत्याशी उपस्थित थे। अपने लाड़ले प्रधानमंत्री की रक झलकअपने लाड़ले प्रधानमंत्री की रक झलक पाने के लिए हजारो की तादात में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। जितनी जनता सभा स्थल के अंदर थी उतनीे ही सभा स्थल के बाहर और पहाड़ियों पर भी खड़ी थी।
कांग्रेस कभी गरीब का आदिवासी का भला कर सकती है क्या….?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार को झाबुआ की चुनावी सभा में गांधी परिवार को घेरा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर उनके साथ फोटो खिंचवाकर उनकी गरीबी व बदहाली दिखाते थे। जैसे ही उनकी तस्वीर चमक जाती थी वे इन गरीबो को भूल जाते थे। इस तरह का ड्रामा वे करते चले रहे आ रहे है। जिसका जीवंत उदाहरण उनके परिवार के नाना,दादा और पिता थे जो सभी जानते ही है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा वोट बैंक समझा हैं। जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण तक नसीब नहीं था, वे बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें सजाने के काम आते थे। इस तरह की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस कभी गरीब का आदिवासी का भला कर सकती है क्या….?
पहले मतदान फिर ही जलपान …………………….
कांग्रेस इस चुनाव में कहीं से कहीं टक्कर में है ही नहीं । कांग्रेस आपकी आकांक्षाओं की नहीं, बल्कि कुछ परिवारों के लालच को पूरा करने वाली पार्टी है किसानों,नौजवानों और महिलाओं की दुश्मन हैं। जहां-जहां कांग्रेस आयी वहां वहां तबाही लायी,इसलिए मध्यप्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह मेरी आखिरी सभा हैे। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता जनार्दन कमल को ही खिलायेगी। अत: सभी 17 नवंबर को सबसे पहले मतदान फिर ही जलपान करना । इस चुनाव के साथ आप सभी मुझे लोकसभा चुनाव 2024 में भी याद रखना ।
स्वभाव में तुष्टिकरण, दंगे-फसाद और भ्रष्टाचार……………………
कांग्रेस के पास आपको देने के लिए सिर्फ और सिर्फ विरोध, निराशा और नकारात्मकता है। कांग्रेस स्वभाव से ही तुष्टिकरण, गुंडागर्दी,दंगे-फसाद और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती चली आ रही हैै। कांग्रेस के संगठन में न तो दम है और न ही उनकी नियत साफ है। आज पूरे एमपी से यह रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य के भरोसे छोड़ दिया है। मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी हीं टिक सकते है। मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी ।
कांग्रेस को डर कहीं मोदी लॉकर न खोल दे……………..
कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के पाप इतने हैं कि उनको हमेशा यह चिंता रहती है कि कहीं मोदी लॉकर खोल देगा,तो लेने के देने पड़ जाएंगे। वे हार तय देख बौखलाकर कर्मचारियों-अधिकारियों को धमका रहे हैं। लेकिन 3 दिसंबर के बाद भी भाजपा सरकार है,उन्हें कोई डरने की जरूरत नहीं हैं।
नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ है…………….
कांग्रेस वाले राम मंदिर निर्माण की तारीखें पूछा करते थे। इन्हें पता नहीं कि मैं किस मिट्टी का बना हुआ हूं। मैं नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ हूं । कांग्रेस ने पिछली बार कर्ज माफी का वादा कर सरकार बनायी थी। लेकिन वादा डेढ़ साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पायी थी। यह बात आप सभी भली भांति जानते भी है।
