झाबुआ

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में लग रहा काफी समय………..

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो दूर नंबर प्लेट भी नहीं,सड़कों पर दौड़ रहे बिना नंबर के स्कूल वाहन-बच्चे कर रहे घर से स्कूल तक असुरक्षित सफर…

जिम्मेदारों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान-हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में लग रहा काफी समय……………….

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। शहर में बड़े निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा गली-मोहल्लों में भी काफी संख्या में प्रायवेट स्कूल संचालित हो रहे हैं। शहर के कुछ बड़े निजी शिक्षण संस्थानों के पास बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए स्वयं के लिए वाहन हैं। इसके अलाव कुछ अभिभावक प्रायवेट ऑटो से भी अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। निजी स्कूलों में बच्चों के आने-जाने वाले कई ऑटो ऐसे हैं जिन पर नंबर प्लेट तक नहीं है। जिले में 1 अप्रेल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश दिए गए है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन मालिक द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है,लेकिन बुकिंग के बाद भी समय पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिल पा रही है।

जिम्मेदारों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान .  
हमने इस बारे में पड़ताल की तो यह सच्चाई सामने आई। ऑटो वाहन बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों को धड़ल्ले से सडक़ों पर दौड़ा रहे हैं। सड़कों पर दौड़ रहे इन बिना नंबरों के ऑटो व स्कूल वाहन की ओर न तो जिला प्रशासन के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही यातायात पुलिस ने इस ओर गंभीरता दिखाई है। सडक़ों पर दौड़ रहे बिना नंबर के वाहनों से बच्चों पर संकट मंडरा रहा है। अगर आप अपने बच्चों को ऑटो या अन्य प्रायवेट वाहन से स्कूल भेजते हैं तो एक बार जांच पड़ताल करना जरूरी है। शहर में कुछ ऑटो तथा अन्य वाहन चालक बिना नंबर के वाहनों से बच्चो को घर और स्कूल के बीच का सफर करा रहे हैं।

आदेश पर अमल नहीं………………….
एक ओर शासन ने परिवहन कार्यालय में दर्ज 2019 से पहले के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश दिए हैं वहीं दूसरी ओर ऑटो व अन्य मिनी स्कूल वाहन चालक शासन के इस आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल तक ढोने वाले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो दूर नंबर प्लेट ही नहीं है।

नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य ………….
उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है। 1 अप्रेल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना है, लेकिन वर्ष 2014, 2016 और 2019 के वाहनों के नंबरों को स्लॉट्स बुकिंग करते है तो सभी की राशि अलग – अलग चुकानी पड़ रही है। वैसे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 400 रुपए से लेकर 800 रुपए तक चार्ज लिया जा रहा है।

प्लेट आने में समय लग रहा …………
बाइक डीलरो ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए एजेंसियां तय हैं। जिले के लिए कोई एजेंसी नहीं है। प्लेट बाहर से बनकर आती है, इसलिए देरी हो रही है। स्लॉट्स ऑनलाइन बुकिंग के बाद प्लेट आने में समय लग रहा है। कुछ प्लेट तो जल्दी आ रही है। वर्ष 2014,2016 और 2019 प्लेट की राशि पोर्टल पर अलग-अलग बता रहे है। वाहन की प्लेट संबंधित बाइक कंपनी पर ही आ रही है।

लगाने पड़ रहे  विभाग के चक्कर ……….
जिले के दोपहिया और चार पहिया वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना खासा महंगा और परेशानी भरा पड़ रहा है। प्लेट के लिए ऑनलाइन बुकिंग के बाद इसे लगवाने के लिए आरटीओ विभाग और संबंधित विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है। इस पर भी एक बार में प्लेट नहीं मिल रही है। स्लॉट्स बुकिंग की तारीख में प्लेट बनकर तैयार नहीं हो रही हैं। वर्ष 2019 के पहले बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन दिए जाते थे। जिनकी संख्या 75000 हजार से अधिक है। उसके बाद के वाहनों की संख्या 27000 से अधिक हो गई है,लेकिन उनमें हाई सिक्योरिटी नंबर लगकर आ रहे है।

बुक माई एचएसआरपी साइट पर ऑनलाइन बुकिंग करे …………………….
परिवहन कार्यालय में कोई जिम्मेदारी से बात करने वाला नहीं मिलता हैं। जो लोग पहुंच भी रहे हैं उन्हें लाइसेंस व अन्य दस्तावेज बनवाने वाले लोग एक हजार से 1200 रुपए तक में नंबर प्लेट लगाने की बात कह रहे हैं। वह भी तब जब कोई व्यक्ति इस संबंध में परिवहन कार्यालय आएगा।  हालांकि ऑनलाइन बुकिंग साइट बुक माई एचएसआरपी पर ऑनलाइन बुकिंग करने,ऑनलाइन पेमेंट करने और ऑर्डर हो जाने के बाद औसतन 10 दिन का समय नंबर प्लेट उपलब्ध करवाने के लिए दिया जा रहा है। 495.60 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ऑर्डर स्लिप जनरेट हो जाती है और आरसी व ऑर्डर की कॉपी लेकर जाने पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा रही है। लेकिन वर्तमान में यह समय 15 दिन और उससे भी अधिक हो रहा है। वर्तमान गति से रोज 400 वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पा रही हैं।

फैक्ट फाइल………….
75000 से अधिक -वर्ष 2019 के पहले के वाहन

27000 से अधिक -वर्ष 2019 के बाद के वाहन

10000 से अधिक-वाहनों के आई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

4 से 6  माह का समय लग सकता है पूरी प्रक्रिया में।

की जा रही है ऑनलाइन बुकिंग ………..
वर्ष 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों की नंबर प्लेट को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाई जा रही है। उसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। प्लेट संबंधित शोरूम पर आएगी। जिले के शोरूम मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने में मदद करने के निर्देश दिए गए है।
………..कृतिका मोहटा-आरटीओ

फोटो०१-:कृतिका मोहटा-आरटीओ
फोटो ०२-परिवहन विभाग।
फोटो ०३/०४-
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!