झाबुआ की प्रशासनिक खबरे आज की…


कलेक्टर ने हाथीपावा पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया….
झाबुआ।संजय जैन। विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने हाथीपावा पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया ।
तकनीकी सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए….
कलेक्टर ने हाथीपावा क्षेत्र में पाईप लाइन और ओवरहेड टेंक व रिसाव टेंक निर्माण हेतु तकनीकी सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ वनमंडलाधिकारी से वृक्षारोपण के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी ली और भविष्य में हाथीपावा पहाड़ी पर कंटूर प्लांटेशन किये जाने के सुझाव दिए। जिससे क्षेत्र में हरियाली और जल संरक्षण भू-जल स्तर बढाया जा सके।
यह थे उपस्थित….
इस दौरान वनमंडलाधिकारी हरेसिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्व कर्मा, एसडीओ फारेस्ट प्रदीप कछावा, तहसीलदार झाबुआ संजय गर्ग और वनविभाग का अमला उपस्थित था
फ़ोटो01….

000000000000
मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया…
झाबुआ।संजय जैन। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन झाबुआ जिले के लिये भेजा है। मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। मतदाता जागरुकता वाहन को कलेक्टर नेहा मीना और स्वीप के नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर से रथ को हरी झण्डी दिखाकर 75% से कम मतदान वाले क्षेत्रों के लिये रवाना किया। ये रथ जिले की झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।चिन्हित विधानसभा क्षेत्र में एक माह तक जागरुकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके वोट की कीमत के बारे में जागरूक किया जाएगा।
यह थे उपस्थित….
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्व कर्मा, डीप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार, जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

फ़ोटो02
0000000000
सतत अभियान के चलते आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कालीदेवी ओर कोकावद में अवैध शराब जब्त की
झाबुआ।संजय जैन। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं भगोरिया उत्सव के मद्देनजर कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इंदौर मुकेश नेमा के मार्गदर्शन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ बसंती भुरिया, के निर्देशन में कल 21 मार्च को वृत्त झाबुआ ‘अ’ में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सतत अभियान चलाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1) (क) व (च) के 05 प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिये गए। उक्त प्रकरणों में 92.0 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई तथा लगभग 1250 किलो ग्राम महुआ लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। उक्त जब्त मदिरा व लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 1,43,400/- रुपये है।
इनका रहा योगदान….
उक्त कार्यवाही में जिले से समस्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षको तथा मुख्य आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी बसंती भुरिया ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा आगे भी लगातार जारी रहेगी।
फ़ोटो 03

000000000
पारा भगोरिया में कलेक्टर ने भीली भाषा में मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई…..
झाबुआ।संजय जैन। गुरुवार को पारा भगोरिया में पहुंच कर कलेक्टर नेहा मीना ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भीली भाषा में शपथ दिलाई । इसी के साथ उपस्थित समस्त व्यक्तियों को भगोरिया की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रैली मांदल के साथ निकाली गई जिसमें पारंपरिक नृत्य के माध्यम से स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। पारंपरिक वस्त्रो में आयी महिलाओं से कलेक्टर ने उनके आभूषणों के विषय में भी चर्चा की तथा कहा कि भगोरिया में पारंपरिक संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत मिलन दिखाई दे रहा है।
सभी को मतदान के लिए जागरूक करे.
पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा भी भगोरिया की शुभ कामना देकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयं मतदान करे और परिवारजनों को भी मतदान के लिए जागरूक करे।
यह थे उपस्थित…..
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, NRLM ब्लॉक प्रबंधक, आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।

फ़ोटो 04
000000000000
ग्राम हरीनगर,मेघनगर- चैनपुरा व सारंगी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में कल बुधवार को विकासखण्ड थांदला के ग्राम हरीनगर ,मेघनगर के ग्राम चैनपुरा और सारंगी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान जागरूकता हेतु आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतू संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकालकर ग्रामीणों को प्रेरित किया गया तथा सभी समूह की महिलाए एवं उपस्थित ग्रामीण जनों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने हेतु समझाया गया और मतदान जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम में तहसीलदार , पटवारी, सरपंच, सचिव, ग्रामवासी, आंगनवाड़ी कर्मचारी, पुलिस विभाग ग्रामीण आजीविका मिशन जन अभियान परिषद पेसा एक्ट स्वच्छ भारत मिशन शिक्षा विभाग तथा अन्य जनपद स्तरीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।
फ़ोटो 05,06


00000000000
सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2022-23 के उपलक्ष्य में माननीय राज्यपाल ने कलेक्टर को सम्मानित किया गया।
झाबुआ।संजय जैन। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2022-23 के उपलक्ष्य में राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन मंगू भाई पटेल ने कलेक्टर झाबुआ को सशस्त्र सेना दिवस पर सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया । जिलाध्यक्ष द्वारा निर्धारित लक्ष्य राशि 4,10,000 रूपए से अधिक 4,98,245 रूपए की धन राशि एकत्रित करने पर में सराहनीय योगदान रहा । कैप्टन अजय शर्मा ने कलेक्टर नेहा मीना को सर्टिफिकेट प्रदान किया ।
यह थे उपस्थित….
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ,कैप्टन अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
फ़ोटो 07

0000000000
मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का कलेक्टर कार्यालय में आयोजन किया गया…
झाबुआ।संजय जैन। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में कल आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी के साथ कलेक्टर कार्यालय में महिलाओं द्वारा रंगोली बनायी गयी। जिसमें मतदान की तैयारियों के संबंध में बताया गया एवं मतदान के लिए जागरूक किया गया।
यह थे उपस्थित….
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्व कर्मा, कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

फ़ोटो 08
00000000