Newsराजनीतिक

आज बुधवार को झाबुआ जिले के थांदला में दोपहर दो बजे हेलिपेड पर उतरेंगे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

रिपोर्ट -कार्तिक हटीला

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल दिनांक 18/ 10/2023, बुधवार को दोपहर दो बजे हेलिपेड से उतर कर थांदला नगर में रोड़ शो करते हुए शंम्भुमाता मंदिर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं (आमसभा )को संबोधित करेंगे भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी,कृष्णपाल सिंह गंगाखेढी,गोरव खण्डेलवाल, कलसिंह भाबर, भानु भुरिया, निर्मला भूरिया संगीता सोनी, दौलत भावसार, ओमप्रकाश शर्मा, मनोहर सेठिया शेलेश दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक की संख्या में पहुंचकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत करने की अपील की है । 

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!