पालीवाल समाज द्वारा किया गया तीन दिवसीय भव्य तुलसी विवाह,


झाबुआ। पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा 10, 11 एवं 12 नवंबर को तुलसी विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 10 नवंबर भव्य सुंदरकांड से हुई, 11 नवंबर को सगाई रस्म, हल्दी रस्म, मेहंदी एवं महिला संगीत आदि कार्यक्रम रहे एवं 12 नवंबर को सुबह 9 बजे भगवान श्री शालिग्रामजी की बारात चारभुजा मंदिर झाबुआ से गोपाल कॉलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर गयी और वहां पर बारात का स्वागत एवं लग्न कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम हेतु 24 श्रेणी पालीवाल समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री राकेश जी पालीवाल एवं अन्य सदस्यगण भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच,चित्तौड़, देवास, उदयपुर एवं राजसमंद जिले से लगभग 300 समाज के सदस्य उपस्थित हुए। समाज द्वारा झाबुआ से भी वरिष्ठ समाजसेवियों को भी निमंत्रण दिया गया।



कार्यक्रम में पालीवाल समाज की मातृशक्ति,वरिष्ठ, युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान के साथ काफी उत्साह देखने को मिला।

33 जोड़ो रहे सम्मिलित, समाजजन ने मिलकर किया आयोजन




भगवान के विवाह समारोह में देवीबाई डालचंद पालीवाल, मोहिनीदेवी हीरालाल पालीवाल, लक्ष्मीदेवी मांगीलाल बागोरा, रकूदेवी भेरूदास बैरागी, हीरादेवी रमेश जोशी, सीतादेवी राजुदास बैरागी, रंजनादेवी ताराचंद पालीवाल, इंद्रादेवी भेरूलाल लखारा, कृष्णादेवी दिलीप पालीवाल, लक्ष्मीदेवी हीरालाल बागोरा, सुशीलादेवी किशनलाल सेन, देऊबाई गोर्वधनदास बैरागी, पार्वतीदेवी नरेन्द्र पालीवाल, लक्ष्मीदेवी गणेश जोशी, कमलादेवी रमेश त्रिवेदी, मंजु प्रकाश जोशी, पूनम शिव पालीवाल, रीना संजय शर्मा, सुशीला बसंतीलाल जोशी, मीना रामचन्द्र बागोरा, सविता दिनेश पालीवाल, पिंकी जगदीश पालीवाल, तुलसा रमेश पालीवाल, रेखा रमेश जोशी, गायत्री धर्मेन्द्र पालीवाल, भावना हेमेन्द्र पालीवाल, जया प्रदीप पालीवाल, पूजा भरत पालीवाल, अनुराधा गौरव पालीवाल, दिपीका दुर्गेश बागोरा, मनीषा महेश पालीवाल, ममता उमेश पालीवाल, सीमा प्रमोद जोशी आदी समाजजनों का विशेष सहयोग मिला।

कार्यक्रम के आयोजक तुलसी विवाह समिति पालीवाल समाज रहे।
झाबुआ से रिपोर्ट @पुनितजोशी✒️