झाबुआ

किसान काट रहे पंजीयन केंद्रों के चक्कर, लौट रहे मायूस……….

किसान काट रहे पंजीयन केंद्रों के चक्कर, लौट रहे मायूस……….

सर्वर डाउन होने से कल 9 फरवरी तक भी नहीं हुए पंजीयन, हुई परेशानी………………….

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। नगर सहित विकासखंड के 18 समितियों के खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन का कार्य पांच फरवरी से शुरू होना था। सर्वर के काम नहीं करने से कल 9 फरवरी तक भी पंजीयन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था। इससे किसान परेशान हैं। सर्वर के काम नहीं करने से वह चाहकर भी पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं और समस्या खड़ी हो गई है। रबी सीजन शुरू होने से पहले कृषि उपज मंडी की आवक कम ही है। नीलामी में तो सन्नाटे जैसी स्थिति दिखी। मंडी प्रबंधन की माने तो फरवरी महीने के अंत से आवक में तेजी से इजाफा होगा जो लगातार रहेगी।

किसान काट रहे पंजीयन केंद्रों के चक्कर, लौट रहे मायूस………….
शासन इस बार भी किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगा। इसके लिए किसानों से पंजीयन कराए जा रहे हैं। पंजीयन की शुरूआत पांच फरवरी से हुई थी, लेकिन सर्वर के काम नहीं करने से कल 9 फरवरी तक भी पंजीयन शुरू नहीं हो पाए थे। किसान केंद्रों पर पंजीयन कराने पहुंचे तो सही लेकिन परेशान होकर मायूस ही लौटना पड़ाथा। किसानों को पंजीयन कराने के लिए सहकारी समिति, एमपी ऑनलाइन,कॉमन सर्विस सेंटर सहित अन्य सुविधा दी गई है। इसके बावजूद सर्वर के काम नहीं करने से परेशानी दूर नहीं हो पाई है।

खसरा लिंक नहीं हो रहा……………………….
मार्केटिंग सोसायटी में करीब एक दर्जन किसान अपना पंजीयन कराने आए थे। कुछ का ओटीपी आया, लेकिन खसरा लिंक नहीं हो रहा था। इस कारण कल भी पंजीयन नहीं हो पाया है।

वादे को नहीं निभा रही……………..
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने अपने वचन पत्र में 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी की घोषणा की थी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित दिग्गज नेताओं ने भी मंच से घोषणा की थी। अब सरकार 2275 रुपए प्रति क्विंटल से गेहूं की खरीदी करने जा रही है जो सीधे तौर पर किसानों से वादाखिलाफी है। किसानों को वर्तमान में बाजार में ही बेहतर दाम मिल रहे हैं। समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी को लेकर कांग्रेस जहां विरोध कर रही है,,वहीं किसान संघ आंदोलन की तैयारी करने में जुटा है।
…………………..प्रकाश रांका,कांग्रेस जिलाध्यक्ष- झाबुआ

 फोटो०१-:प्रकाश रांका,कांग्रेस जिलाध्यक्ष- झाबुआ
 फोटो०२-:
०००००००००००००००००००००००००

Show quoted text

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!