झाबुआ
स्व. जवेरचन्द जी जगावत की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निराश्रितों को आज जगावत परिवार ने भोजन कराया


आज स्व. जवेरचन्द जी जगावत की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निराश्रितों को जगावत परिवार ने भोजन कराया..
कल स्व. जवेरचंद जी जगावत मुम्बई वाले हाल मुकाम मेघनगर/ झाबुआ की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य उनके स्मरणार्थ जगावत परिवार की ओर से राम रोटी अणु दरबार पर निराश्रित लोगो को भोजन कराया गया। जिसमे जगावत परिवार की ओर से जितेंद्र,नीता, संजय, मोनिका जगावत, कैलाश, अनुराधा सिंघवी और रवि,अलका सुराणा ने निराश्रित लोगो को भोजन कराया।

ज्ञान मंदिर और जीवदया मंडल में भी सहयोग राशि प्रदान की गयी….
जितेंद्र,नीता, संजय, मोनिका जगावत कैलाश, अनुराधा सिंघवी और रवि,अलका सुराणा परिवार की ओर से ज्ञान मंदिर और जीवदया मंडल में भी 1100-1100 की सहयोग राशि प्रदान की गयी।


फ़ोटो01-राम रोटी अणु दरबार
फ़ोटो 02- लाभार्थी परिवार
00000000