झाबुआ

स्व. जवेरचन्द जी जगावत की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निराश्रितों को आज जगावत परिवार ने भोजन कराया

झाबुआ। मानव सेवा पुण्यार्थ समिति मेघनगर द्वारा राम रोटी अणु दरबार के तहत निराश्रित लोगो को नित्य भोजन कराने का उत्कृष्ट कार्य सतत किया जा रहा है। इसमें अधिकतर लोग अपने पूर्वजों की याद में ,पुण्य दिवस,जन्मदिवस और कोई भी शुभ प्रसंग के दिन अपने परिवार की ओर से राम रोटी अणु दरबार की मदद से निराश्रित लोगो को भोजन करवाते है। इस नेक कार्य को कराने में मानव सेवा पुण्यार्थ समिति मेघनगर बहुत ही अनुमोदना के पात्र है।

आज स्व. जवेरचन्द जी जगावत की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निराश्रितों को जगावत परिवार ने भोजन कराया..
कल स्व. जवेरचंद जी जगावत मुम्बई वाले हाल मुकाम मेघनगर/ झाबुआ की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य उनके स्मरणार्थ जगावत परिवार की ओर से राम रोटी अणु दरबार पर निराश्रित लोगो को भोजन कराया गया। जिसमे जगावत परिवार की ओर से जितेंद्र,नीता, संजय, मोनिका जगावत, कैलाश, अनुराधा सिंघवी और रवि,अलका सुराणा ने निराश्रित लोगो को भोजन कराया।

ज्ञान मंदिर और जीवदया मंडल में भी सहयोग राशि प्रदान की गयी….
जितेंद्र,नीता, संजय, मोनिका जगावत कैलाश, अनुराधा सिंघवी और रवि,अलका सुराणा परिवार की ओर से ज्ञान मंदिर और जीवदया मंडल में भी 1100-1100 की सहयोग राशि प्रदान की गयी।

फ़ोटो01-राम रोटी अणु दरबार
फ़ोटो 02- लाभार्थी परिवार
00000000

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!