जिले की प्रमुख प्रशासनिक खबरें…


सीईओ जिला पंचायत एवं महाप्रबंधक जल निगम की अहम बैठक हुयी..
जल जीवन मिशन के तहत 249 गांव में पानी पहुंचाया जाएगा…
झाबुआ।संजय जैन। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर और महाप्रबंधक पीआईयू जल निगम झाबुआ कुलदीपसिंह कदम की अहम बैठक जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत झाबुआ जिले में पांच परियोजनाओं पर 249 गांव में नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए कार्य योजना में मैप के माध्यम से जल वितरण की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात…
सीईओ ने निर्देश दिए कि शेष ग्रामो में तत्काल कार्य प्रारंभ करें एवं ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करे। इसे विशेष प्राथमिकता में लिया जाए। जिले में बेहतर कार्य करके दिखाएं एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए यह झाबुआ जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात है ।

फ़ोटो 01-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर
***********
सफलता के लिये स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए,महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का विद्यार्थियों को संदेश..
झाबुआ।संजय जैन।महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने आगामी कल 5 फरवरी से बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि जीवन के हर मोड़ पर सफलता अर्जित करने के लिये दृढ संकल्प और पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का डर हर किसी के मन में रहता है पंरतु हमें इस डर पर काबू पाना है। सफलता के लिये किसी और से नहीं, स्वयं से ही प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।
प्रश्न पत्र को पढ़े और उन्हें हल करने का समय तय करे….
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि अनेकों बार ऐसा भी होता है कि हमें हमारी उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं मिलते हैं और हम निराश हो जाते हैं, हार मान लेते हैं। मध्यप्रदेश में परीक्षा में किसी भी कारण से असफल हुए विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि विद्यार्थियों को ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा की तरह इस बार भी बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिये उनसे संवाद किया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने टाइम मेनेजमेंट पर जोर देने की बात कहते हुए कहा कि परीक्षा हॉल में हमेशा समय से पहले पहुँचे, गहरी सांस लीजिए, इससे आपको तनाव नहीं महसूस होगा। हमेशा प्रश्न पत्र को पढ़े और उन्हें हल करने का समय तय कर लें।
नकारात्मकता छोड़ आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें …
मंत्री भूरिया ने विद्यार्थियों के माता-पिता को समझाइश देते हुए कहा कि वे अपनी उम्मीदों का बोझ बच्चों पर न लादें। हर बच्चा अपने-आप में विशेष होता है और उनकी क्षमताएँ अलग-अलग होती हैं। बच्चों को परीक्षा से तनाव न हो इसके लिये माता-पिता इस दौरान उनसे सकारात्मक संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करें और बताएँ कि उनकी आपके जीवन में क्या अहमियत है। श्रीमती भूरिया ने परीक्षा के लिये बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय केवल परीक्षा की तैयारी का है। नकारात्मकता छोड़ आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और सफलता पाएं।

फ़ोटो 02-महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया
*********
निशा मेहरा, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग ने शासकीय हाईस्कुल सजेली एवं जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास सजेली का निरीक्षण किया….


झाबुआ संजय जैन। सहायक आयुक्त को निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम एवं शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति अत्यन्त कमजोर मिली। शिक्षक डायरी नियमित रूप से पूर्ण नहीं थी एवं छात्र-छात्राओं का मासिक टेस्ट भी नहीं लिया जा रहा था। छात्रावास के अधीक्षक अनुपस्थित मिले। छात्रावास में दर्ज 33 छात्रों के सामने केवल 07 छात्र उपस्थित पाये गये। छात्रावास में एक भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया, बर्तन धोने के स्थान पर काफी गंदगी पाई गई, छात्रावास के एक कमरे में कबाड भरा पाया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा छात्रों को कम मात्रा में नाश्ता दिया जा रहा था। उक्त अव्यवस्था एवं अनियमितताओं हेतु संबंधित प्राचार्य सुखदेवसिंह नायक एवं अधीक्षक लालजी देवल को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी किया गया ।
फ़ोटो 03,04 – निरीक्षण करती निशा मेहरा-जनजातीय कार्य विभाग,सहायक आयुक्त