रिपोर्ट- अनुज अरोड़ा
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड के लिये सख्त निर्देशित दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में राणापुर थाना प्रभारी श्री शंकरसिहं रघुवंशी की टीम लगातार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सघनता से लगी हुई थी। जिसमें थाना राणापुर पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबीर सूच ना पर ग्राम समोई के विजय हटिला के घर पर दबीश दी गई आरोपी विजय हटिला के घर के पीछे अवैध 36 पेटीया बीयर एवं अंग्रेजी शराब ( रायल स्टेज , गोवा, बेग पायपर, रायल सिलेक्ट) की 20 पेटीया आरोपी विजय के घर के पीछ से कुल 524 बल्क लीटर की शराब जिसकी किमत करीबन 250000 रुपये की जप्त कर आरोपी आरोपी विजय पिता कांजी हटिला उम्र 50 साल निवासी समोई को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी विजय के विरुध्द अप.क्रं. 733/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द किया गया ।
जप्तिः- 36 पेटीया बीयर एवं अंग्रेजी शराब ( रायल स्टेज , गोवा, बेग पायपर, रायल सिलेक्ट) की 20 पेटीया कुल शराब की 56 पेटीया जिसमें 524 बल्क लीटर की शराब जिसकी किमत करीबन 250000 रुपये ।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्रसिहं , सहायक उपनिरीक्षक अरुण गोयल, सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान , प्रधान आरक्षक 391 जामसिहं , प्रधान आरक्षक 113 भुरजी , आरक्षक 100 मुकेश , आरक्षक 456 राकेश , चालक आरक्षक दुर्गेश का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।