झाबुआ

इस बार बहनें महाशिवरात्रि और होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाएंगी…अगले माह 10 नहीं, 1 मार्च को बहनों के खातों में आ जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि।

@मुकेश परमार (भीलीभाषा )

झाबुआ। प्रदेश भर की लाडली बहिनों को महाशिवरात्री पर्व होली और त्यौहारों को देखते हुए प्रतिमाह उनके खातों में प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिमाह 10 तारीख तक भेजी जाने वाली राशि इस माह 1 मार्च को ही उनके खातों में जमा हो जाये ऐसी व्यवस्था के लिये प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से चर्चा कर उन्हे लाडली बहिना की राशि समय पूर्व उनके खाते में जमा करने के प्रस्ताव का मुख्यमंत्रीजी ने सहृदयता से स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिये है कि माह मार्च में पहली तारीख को जारी हो जायेगी । अब आगले माह अर्थात मार्च माह में पहली तारीख को ही बहिनों के खातों में लाडली बहिना की राशि आयेगी ।  केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में रूपये 1576 करोड की राशि डाली जाएगी। मार्च माह में बहनों के खुशियों की 10 तारीख की बजाय पहली तारीख हो जायेगी और लाड़ली बहना योजना के माध्यम से सवा करोड़ से अधिक बहनों के जीवन को आत्मविश्वास से भर रही है प्रदेश की भाजपा की डा. मोहन यादव सरकार ।
सुश्री भूरिया के अनुसार लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1 मार्च को ही 1250 रुपये के मान से डाले जाएंगे। सुश्री भूरिया के अनुसार भाजपा सरकार का ध्येय, नारी सशक्तिकरण. प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के कुशल नेतृत्व में नारी शक्ति के आर्थिक उत्थान को प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश  की डा. मोहन यादव सरकार, लाड़ली बहना योजना के माध्यम से सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के जीवन को आत्मविश्वास से भर रही है।
1 मार्च को ही राशि बहिनों के खाते में आने से इस बार बहनें महाशिवरात्रि और होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाएंगी ।सुश्री भूरिया ने कहा है कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जी को लाड़ली बहनों की तरफ से धन्यवाद व आभारसुश्री निर्मला भूरिया ने व्यक्त किया है ।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!