यूटीएस से टिकट,ज्यादातर यात्री हैं अनजान……


10 में से महज एक यात्री ही कर रहा उपयोग- रेलवे जागरूक करने में नहीं ले रहा रुचि………………
यूटीएस से टिकट,ज्यादातर यात्री हैं अनजान…………………….
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भले ही मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से यात्रियों को सुविधा देने की बात कर रहा होए लेकिन हकीकत में 10 फीसद यात्री ही इस योजना से परिचित हैं। योजना को शुरू हुए दो साल हो चुके हैं,इसके बावजूद इस सुविधा का उपयोग अधिकतर लोग नहीं कर पा रहे हैं। प्रमुख वजह जागरूकता की कमी ही सामने आ रही है। जमीनी स्तर पर रेलवे की ओर से मोबाइल टिकटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास नहीं दिख रहा है।
जनरल टिकट बुक करने की सुविधा ………………………..
रेलवे ने यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट लेने की सहूलियत दी है। इससे यात्रियों को ही फायदा है। हालांकि ज्यादातर इससे अनजान हैं। रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा दी है। 15 नवंबर 2022 से पहले तक दायरा पांच किमी का ही था। इस ऐप से किसी भी ट्रेन का जनरलए प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा एमएसटी भी बुक किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए यह ठोस कदम उठाया था। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने को बढ़ावा देने से कैशलेस प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा मुहैया कराई गई है।

ऐसे बुक करें यूटीएस ऐप से टिकट………………….
-अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर,एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन के लिए साइन करें।
-लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
-टिकटों के प्रकार का चयन करें।
-टिकट के भुगतान के लिए आर-वैलेट का उपयोग करें। आर-वैलेट को डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।

फोटो०१/०२
००००००००००००००००००००००००००
Show quoted text