किया जा रहा है सर्वे का कार्य -निक्षय मित्र की नितांत आवश्यकता………


किया जा रहा है सर्वे का कार्य -निक्षय मित्र की नितांत आवश्यकता………
६० साल से ऊपर सभी बुजुर्गों को लगेगी क्षय रोग-टीबी की वैक्सीन-युवाओं को भी लगाया जाएगा टीका………………
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। क्षय रोग-टीबी के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए अब ६०साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों और १८साल से अधिक उम्र के युवाओं को क्षय रोग-टीबी की वैक्सीन यानि बीसीजी का टीका जल्द ही लगाने के व्यापक तैयारिया चल रही है। यह वही बीसीजी का टीका है जो सभी को बचपन मे एक वर्ष की आयु के भीतर लगता चला आ रहा है। इस अभियान के तहत मुख्यत: ऐसे युवाओं पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा जो कि खराब व्यसनो से ग्रसित है,जिसमे धूम्रपान मुख्य है। इसके लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान वर्ष २०२३ में जिले में कुल ३२०९ टीबी के मरीज है।
किया जा रहा है सर्वे का कार्य ………………………
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में इस अभियान को सफल करने के लिए टीकाकरण की पूरी रणनीति भी तैयार की गयी। इसके लिए क्रॉनिक डिजीज, अस्थमा, क्षय रोग-टीबी सहित अन्य दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों से सहमति लेकर उन्हें यह बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। विकसित भारत यात्रा के दौरान अधिक से अधिक थूक की जांच एन्टी टीबी स्टाफ के द्वारा की जाएगी। अभियान की तैयारियों के रूप में फिलहाल आशा और एएनएम की ट्रेनिंग चल रही है,अभी सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शासन से निर्देश मिलते ही जल्द ही वैक्सीन लगाए जाने का काम किया जाएगा।
निक्षय मित्र की नितांत आवश्यकता……………..
जिले में निक्षय मित्र की नितांत आवश्यकता है। प्रशासन की अपील है कि सभी सक्षम व्यक्ति,समाजसेवी,अधिकारी और जनप्रतिनिधि निक्षय मित्र बनकर ऐसे मरीजों को यथाशक्ति अनुसार गोद अवश्य ले। इसी कड़ी में अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ रेखा राठौर से निवेदन किया कि वे सभी पंचायतों के सरपंच और सचिवों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रोत्साहित करने का सहयोग प्रदान करे।
ठीक हुए मरीज कर रहे,लोगों को जागरूक………………….
जो मरीज क्षय रोग-टीबी से स्वस्थ हो गए है,उन मरीजों को जागरूकता फैलाने के लिए चयनित किया गया है। शासन स्तर पर हर ब्लॉक से दो मरीजों का भी चयन हुआ है। यह लोग खुद अब जागरूकता फैला रहे है। यह लोग काउंसिलिंग कर,जागरूक कर रहे है। यह टीबी मरीजों की रोकथाम में सहायक बनगी।
इन्हें लगेगी क्षय रोग-टीबी की वैक्सीन………………
क्षय रोग-टीबी की वैक्सीन यानि बीसीजी का टीका १८साल से अधिक उम्र के युवाओंं को भी ये टीका लगेगा। वहीं ६०वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग,धूम्रपान करने वाले लोग,मधुमेह पीड़ित व्यक्ति भी इस दायरे में आएंगे। टीकाकरण से पूर्व व्यक्ति से लिखित सहमति ली जाएगी।
इन्हें नहीं लगेगी क्षय रोग-टीबी की वैक्सीन……………..
18 वर्ष से कम आयु वर्ग के किशोर को क्षय रोग-टीबी की वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी। एचआईवी पॉजिटिव,गर्भवती महिला,अंगदान करने वाले और धात्री महिला,गंभीर मरीज जिन्हें पहले कभी किसी भी वैक्सीन के कारण कोई एडवर्स इफेक्ट हुआ हो और साथ ही हाल में रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी टीका नहीं लगेगा।
पांच साल में ये रही टीबी की स्थिति………………….
वर्ष कुल संख्या स्वस्थ संख्या मौत का ग्राफ
२०१९ २८६६ २७८० ५६
२०२० २३०२ २१२० ४९
२०२१ ३००७ २९१० ८२
२०२२ ३१७७ ३०६० ६९
२०२३ ३२०९ ३११० ७४
२०२४ ६० – –
वर्ष २०२३ में टीबी के मरीज-…………….
विकासखंड मरीज
झाबुआ- ५७०
मेघनगर- ५६२
थांदला- ५८०
पेटलावद- ६६३
पारा- ४१४
राणापुर- ४२०
—————————–
योग – ३२०९ मौत का ग्राफ -७४
——————————-
काफी अंकुश लगेगा…………………….
60 से ऊपर उम्र वाले सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। पांच साल पहले पीड़ित व उसके परिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। विकसित भारत यात्रा के दौरान अधिक से अधिक थूक की जांच एन्टी टीबी स्टाफ के द्वारा की जाएगी। वैक्सीन लगाए जाने से काफी अंकुश लगेगा,अभी सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शासन से निर्देश मिलते ही जल्द ही वैक्सीन लगाए जाने का काम किया जाएगा।
…………………..डॉ.सावंत अजनार,क्षय अधिकारी-झाबुआ
फोटो ०१-:डॉ.सावंत अजनार,क्षय अधिकारी-झाबुआ
फोटो ०२-झाबुआ अस्पताल
फोटो -०३ -०४
००००००००००००००००००००००००००



