
झाबुआ जिले पेटलावद पुलिस ने आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में विशेष समाज के नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है। मामला 29 सितंबर का बताया जा रहा है। पिड़ित नाबालिग द्वारा मामले की जानकारी परिजनों को देने के बाद पेटलावद पुलिस ने कार्रवाई की है। दरअसल, आदिवासी नाबालिग छात्रा का आरोप है कि पेटलावद के ही एक विशेष समाज के नाबालिग युवक ने उसे घर छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर पेटलावद के ही एक सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया। नाबालिग का आरोप है कि आरोपी ने उसे किसी को बताने पर धमकी दी थी। घटना के करीब 10 दिनों के बाद मामले की जानकारी पिड़िता द्वारा परिजनों की दी गई। जिसके बाद पुलिस की ओर से आयपीसी समेत पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।